Edited By Vijay, Updated: 24 Jul, 2025 10:41 PM
प्रदेश में कुछ दिनों से धीमी पड़ी मानसून की चाल के बीच वीरवार को राजधानी शिमला सहित जिला में खूब बारिश हुई है। हिमाचल में जलरक्षकों को राहत मिलने जा रही है, क्योंकि उनकी चिरलंबित मांग पूर्ण होने वाली है। मंडी जिला के सरकाघाट क्षेत्र में वीरवार सुबह...
हिमाचल डैस्क: प्रदेश में कुछ दिनों से धीमी पड़ी मानसून की चाल के बीच वीरवार को राजधानी शिमला सहित जिला में खूब बारिश हुई है। हिमाचल में जलरक्षकों को राहत मिलने जा रही है, क्योंकि उनकी चिरलंबित मांग पूर्ण होने वाली है। मंडी जिला के सरकाघाट क्षेत्र में वीरवार सुबह पेश आए बस हादसे में 8 लाेगाें की माैत हाे गई है। नई जॉब ट्रेनी पॉलिसी को लेकर बेरोजगार युवाओं के साथ विपक्ष के मुखर होने के बाद राज्य सरकार को सफाई देनी पड़ी है। हिमाचल प्रदेश भाजपा एक प्रतिनिधिमंडल हिमाचल में आपदा के विषय को लेकर नई दिल्ली में केंद्रीय नेतृत्व से मिला। हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह इन दिनों जापान और दक्षिण कोरिया के दौरे पर हैं। बद्दी पुलिस ने एक सुनियोजित कार्रवाई के तहत नालागढ़ के नंगल क्षेत्र में स्थित एक होटल में देह व्यापार के रैकेट का पर्दाफाश किया है। बिलासपुर जिला के स्वारघाट में गाै तस्करी के एक नए तरीके का पर्दाफाश हुआ है।
पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां
Weather Update: मानसून फिर पकड़ेगा रफ्तार, हिमाचल में 4 दिन भारी बारिश का अलर्ट
हिमाचल प्रदेश में कुछ दिनों से धीमी पड़ी मानसून की चाल के बीच वीरवार को राजधानी शिमला सहित जिला में खूब बारिश हुई है। राजधानी शिमला में 13, नारकंडा में सर्वाधिक 50.5, कुफरी में 22, धौलाकुंआ में 18, सोलन में 9.6, मंडी व कसौली में 1-1, बजौरा में 3 मिलीमीटर वर्षा हुई, जबकि कल्पा में बूंदाबांदी हुई है।
12 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण करने वाले जलरक्षक बनेंगे पंप अटैंडैंट, डिप्टी सीएम ने पोस्ट डालकर किया ऐलान
हिमाचल में जलरक्षकों को राहत मिलने जा रही है, क्योंकि उनकी चिरलंबित मांग पूर्ण होने वाली है। इस बात का ऐलान जल शक्ति विभाग का जिम्मा संभालने वाले उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने स्वयं किया है। उन्होंने अपने साेशल मीडिया अकाऊंट पर पोस्ट डालकर इस बात को कहा है, जिससे प्रदेश के 12 वर्ष का सेवाकाल पूर्ण करने वाले जलवाहक पंप अटैंडैंट बनेंगे।
HRTC बस के खाई में गिरने से 8 लाेगाें की माैत, 6 साल की मासूम सहित 21 घायल
मंडी जिला के सरकाघाट क्षेत्र में वीरवार सुबह पेश आए बस हादसे में 8 लाेगाें की माैत हाे गई है, जबकि 21 लाेग घायल बताए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार सुबह करीब 9:30 बजे सरकाघाट से जमनी जा रही हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस तारंगला के समीप दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में जा गिरी।
जॉब ट्रेनी पॉलिसी पर घिरी सरकार ने दी सफाई, कहा-2 वर्ष बाद नहीं जाएगी नाैकरी...मिलेगा नियमित रोजगार
नई जॉब ट्रेनी पॉलिसी को लेकर बेरोजगार युवाओं के साथ विपक्ष के मुखर होने के बाद राज्य सरकार को सफाई देनी पड़ी है। राज्य सरकार ने स्पष्ट किया है कि नई ट्रेनी पॉलिसी का उद्देश्य संबंधित विभागों के कामकाज को अधिक सहज, दक्ष और कार्यकुशल बनाना है।
हिमाचल की पीड़ा लेकर दिल्ली पहुंचा भाजपा प्रतिनिधिमंडल, शाह और गडकरी से लगाई मदद की गुहार
हिमाचल प्रदेश भाजपा एक प्रतिनिधिमंडल हिमाचल में आपदा के विषय को लेकर नई दिल्ली में केंद्रीय नेतृत्व से मिला। इस प्रतिनिधिमंडल में नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिन्दल, पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं सांसद अनुराग ठाकुर, लोकसभा सांसद सुरेश कश्यप, डॉ. राजीव भारद्वाज, कंगना रणौत, राज्यसभा सांसद इंदू गोस्वामी, डॉ. सिकंदर कुमार, हर्ष महाजन, विधायक विनोद कुमार, हंसराज एवं दीपराज शामिल रहे।
मंत्री विक्रमादित्य ने हिमाचल में डिजास्टर मैनेजमैंट पर टोक्यो मैट्रोपॉलिटन अथॉरिटी से मांगा सुझाव
हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह इन दिनों जापान और दक्षिण कोरिया के दौरे पर हैं। गुरुवार को टोक्यो में उनकी मुलाकात टोक्यो की उपराज्यपाल मात्सुमोटो अकीको से मैट्रोपोलिटन गवर्नमेंट भवन में हुई।
अब छठी से 12वीं तक पढ़ाएंगे लैक्चरार स्कूल न्यू, शिक्षा निदेशालय ने जारी किए सख्त निर्देश
हिमाचल प्रदेश के स्कूल शिक्षा निदेशालय ने एक अहम निर्णय लेते हुए लैक्चरार (स्कूल न्यू) को अब कक्षा छठी से लेकर 12वीं तक पढ़ाने के निर्देश जारी किए हैं। यह आदेश सभी सरकारी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों पर लागू होगा और इसका मकसद स्कूलों में शिक्षकों की विशेषज्ञता का अधिकतम और समुचित उपयोग सुनिश्चित करना है।
होटल में देह व्यापार का भंडाफोड़, 4 महिलाएं रैस्क्यू, होटल कर्मचारी गिरफ्तार
बद्दी पुलिस ने एक सुनियोजित कार्रवाई के तहत नालागढ़ के नंगल क्षेत्र में स्थित एक होटल में देह व्यापार के रैकेट का पर्दाफाश किया है। इस ऑप्रेशन में पुलिस ने नकली ग्राहक बनकर होटल में दबिश दी और मौके से चार महिलाओं को सुरक्षित रैस्क्यू किया।
गाै तस्करी का पर्दाफाश: तेल के टैंकर में ले जाए जा रहे थे 9 मवेशी, एक की दम घुटने से मौत
बिलासपुर जिला के स्वारघाट में गाै तस्करी के एक नए तरीके का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस से बचने के लिए पशु तस्कर तेल के टैंकर का प्रयोग कर रहे थे। तस्कर तेल के टैंकर में गाैवंश को किसी निजी स्लाटर हाऊस में ले जा रहे थे।
सोलन में चक्कीमोड़-भोजनगर सड़क धंसी, मंडी-कुल्लू फोरलेन पर खतरा, डयोड में आधा मीटर धंसा
हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रहे भूस्खलन से कई प्रमुख सड़कें वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गई हैं, जिससे आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। यात्रियों और स्थानीय लोगों को आवाजाही में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।