गाै तस्करी का पर्दाफाश: तेल के टैंकर में ले जाए जा रहे थे 9 मवेशी, एक की दम घुटने से मौत

Edited By Vijay, Updated: 24 Jul, 2025 06:48 PM

animal smuggling exposed

बिलासपुर जिला के स्वारघाट में गाै तस्करी के एक नए तरीके का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस से बचने के लिए पशु तस्कर तेल के टैंकर का प्रयोग कर रहे थे। तस्कर तेल के टैंकर में गाैवंश को किसी निजी स्लाटर हाऊस में ले जा रहे थे।

स्वारघाट/बिलासपुर (रोहित): बिलासपुर जिला के स्वारघाट में गाै तस्करी के एक नए तरीके का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस से बचने के लिए गाै तस्कर तेल के टैंकर का प्रयोग कर रहे थे। तस्कर तेल के टैंकर में गाैवंश को किसी निजी स्लाटर हाऊस में ले जा रहे थे। तस्करी के इस तरीके का पर्दाफाश एक्साइज विभाग नालागढ़ की जीएसटी टीम ने गरामौड़ा में नाके के दौरान किया है। फिलहाल पुलिस थाना स्वारघाट में मामला दर्ज कर लिया गया है।

जानकारी के अनुसार बुधवार रात्रि एक्साइज विभाग नालागढ़ जिला सोलन की जीएसटी टीम ने वाहनों की चैकिंग हेतु कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर गरामौड़ा के पास नाका लगाया हुआ था। इस दौरान रात करीब 10 बजे कीरतपुर की तरफ से हरियाणा नम्बर का एक तेल का टैंकर आया। चैकिंग के दाैरान चालक ने अपना नाम जाफर अली पुत्र लालदीन तहसील हीरानगर जिला कठूआ जम्मू बताया। टीम ने टैंकर चालक को टैंकर में लोड तेल के बिल आदि दिखाने को कहा तो वह आनाकानी करने लगा। इसके बाद अचानक टैंकर को भगाकर बिलासपुर की तरफ ले जाने लगा। टीम ने भी अपनी गाड़ी से इस टैंकर का पीछा किया।
PunjabKesari

तेज गति होने के कारण टैंकर सड़क के किनारे बनी नाली में फंस गया। इस दौरान चालक व एक अन्य व्यक्ति टैंकर काे छाेड़कर माैके से फरार हो गए। रात को टीम को कुछ भी समझ में नहीं आया कि टैंकर के अन्दर क्या लोड है। सुबह उजाला होने पर जब टीम ने टैंकर का ढक्कन खोलकर देखा तो टैंकर के अन्दर जीवित पशु पाए गए। मामला जीएसटी से सम्बन्धित न होने के कारण टीम ने पुलिस थाना स्वारघाट को इसकी सूचना दी, जिसके बाद पुलिस टीम ने मौके पर जाकर टैंकर को विश्व मंगल गौशाला टाली पहुंचाया, जहां पर कड़ी मशक्कत के बाद गौवंश को बाहर निकाला गया।

तेल के टैंकर में 6 बैल और 3 गऊएं थीं जिनमें से एक बैल टैंकर के अंदर ही मृत मिला है। इस मामले के संदर्भ में सहायक आयुक्त राज्यकर (जीएसटी) नालागढ़ सचिन कुमार की ओर से पुलिस थाना स्वारघाट में शिकायत दर्ज करवाई गई है। पुलिस थाना स्वारघाट की टीम द्वारा इस सम्बन्ध में कानूनी कार्रवाई की जा रही है। वहीं नयनादेवी के विधायक रणधीर शर्मा व विश्व मंगल गौशाला टाली के प्रधान पंडित रूप लाल शर्मा ने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियां निंदनीय है। उन्होंने मांग की है कि ऐसे अपराधियों को जेल में डाला जाए।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!