Edited By Vijay, Updated: 24 Jul, 2025 09:55 PM

बद्दी पुलिस ने एक सुनियोजित कार्रवाई के तहत नालागढ़ के नंगल क्षेत्र में स्थित एक होटल में देह व्यापार के रैकेट का पर्दाफाश किया है। इस ऑप्रेशन में पुलिस ने नकली ग्राहक बनकर होटल में दबिश दी और मौके से चार महिलाओं को सुरक्षित रैस्क्यू किया।
बीबीएन (शेर सिंह): बद्दी पुलिस ने एक सुनियोजित कार्रवाई के तहत नालागढ़ के नंगल क्षेत्र में स्थित एक होटल में देह व्यापार के रैकेट का पर्दाफाश किया है। इस ऑप्रेशन में पुलिस ने नकली ग्राहक बनकर होटल में दबिश दी और मौके से चार महिलाओं को सुरक्षित रैस्क्यू किया। इस पूरी कार्रवाई से एक बार फिर यह साबित हुआ है कि पुलिस देह व्यापार जैसे संगीन अपराधों को लेकर पूरी तरह सतर्क है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार होटल का संचालन दिलशाद निवासी गांव नानोवाल (डाकघर खेड़ा, तहसील नालागढ़, जिला सोलन) और मोनू राणा निवासी गांव भडल (डाकघर तोहगठ, तहसील बड़ौत, जिला बागपत, उत्तर प्रदेश) कर रहे थे। ये दोनों आरोपित होटल कर्मचारी सचिन पुत्र सुरेश (निवासी गांव नंगल, डाकघर तोहगठ, तहसील बड़ौत, जिला बागपत) के माध्यम से ग्राहकों से संपर्क स्थापित करते थे और फिर पैसों के बदले महिलाओं को सौंपते थे।
छापेमारी के दौरान पुलिस को होटल से अवैध शराब की 9 बोतलें, एक हिसाब-किताब की कॉपी तथा दो गाड़ियां भी बरामद हुई हैं। ये सभी वस्तुएं जब्त कर ली गई हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मौके पर मौजूद होटल कर्मचारी सचिन को गिरफ्तार कर लिया है।
एएसपी बद्दी अशोक वर्मा ने पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ नालागढ़ थाना में अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम की धारा 3 और 4 तथा हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 39(1) ए के तहत मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि आगे की जांच जारी है और पुलिस इस नैटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भी पड़ताल कर रही है। वहीं, रैस्क्यू की गई महिलाओं की काऊंसलिंग और पुनर्वास को लेकर भी प्रशासन की ओर से जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।