Edited By Jyoti M, Updated: 14 Dec, 2024 10:47 AM
विद्युत उपमंडल भोटा के अंतर्गत मैड़ फीडर की लाइनों की आवश्यक मरम्मत तथा पेड़ों की काट-छांट के कार्य के चलते 17 दिसंबर को मैड़, उखली, सनेड, फाफन, पांडवीं, दैण, मनसूई और आसपास के गांवों में सुबह 9 से सायं 5 बजे तक बिजली बंद रहेगी।
हमीरपुर। विद्युत उपमंडल भोटा के अंतर्गत मैड़ फीडर की लाइनों की आवश्यक मरम्मत तथा पेड़ों की काट-छांट के कार्य के चलते 17 दिसंबर को मैड़, उखली, सनेड, फाफन, पांडवीं, दैण, मनसूई और आसपास के गांवों में सुबह 9 से सायं 5 बजे तक बिजली बंद रहेगी।
सहायक अभियंता राजेश भारद्वाज ने इस दौरान सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।