धौलाधर सेवा समिति 21 को लगाएगी योग शिविर

Edited By kirti, Updated: 17 Jun, 2018 03:11 PM

dhauladhar seva samiti will set up 21 yoga camps

धौलाधार सेवा समिति पालमपुर की मासिक बैठक संपन्न हुई जिसमें समिति द्वारा चलाए जा रहे जनसेवा के कार्यों की समीक्षा की गई। वैठक में धौलाधर सेवा समिति के मुख्य संरक्षक रविन्द्र रवि विशेष रूप से उपस्थित रहे।यह जानकारी देते हुए सेवा समिति के अध्यक्ष शांति...

पालमपुर:धौलाधार सेवा समिति पालमपुर की मासिक बैठक संपन्न हुई जिसमें समिति द्वारा चलाए जा रहे जनसेवा के कार्यों की समीक्षा की गई। वैठक में धौलाधर सेवा समिति के मुख्य संरक्षक रविन्द्र रवि विशेष रूप से उपस्थित रहे।यह जानकारी देते हुए सेवा समिति के अध्यक्ष शांति स्वरूप शर्मा ने बताया कि समिति 21 जून को पंचायत आइमा के अम्वेदकर भवन में एक योग शिविर का आयोजन करने जा रही है जिसमे योग प्रशिक्षक मुनीशा कटोच वहां आये लोगों को योग करवाएगीं। योग शिविर के बाद सेवा समिति के सदस्य मरांडा के मातृ छाया सदन में जाकर वच्चों को फल इत्यादि वितरित करेंगे।

बैठक में सेवा समिति से जुड़े नए सदस्य डॉ सुमित मसंद, सुदर्शन वासुदेवा, विजय शर्मा,राकेश वर्मा,व मोनू गुप्ता,का मुख्य सरंक्षक रविन्द्र रवि द्वारा स्वागत किया गया।इस मौके पर समिति के उपाध्यक्ष सचिन वर्मा अरविंद शर्मा, संजय राठौर,पूर्व अध्यक्ष बलवीर ठाकुर महामंत्री संदीप मिश्रा,रिटायर्ड जज सुरेश चौधरी, कर्नल एस एस शर्मा,बाई आर बक्शी,संजय महाजन राज कुमार चौधरी,मनोज मसंद, रमेश परिहार व पी के विरमानी सहित समिति के अन्य सदस्य मौजूद थे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

Royal Challengers Bangalore

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!