पर्यटकों व स्थानीय लोगों को मिली बड़ी सौगात, 'द सुकेत' फैमिली कैफे में चख सकेंगे लाजवाब व्यंजन

Edited By Simpy Khanna, Updated: 05 Oct, 2019 04:14 PM

tourists and local people get big gift

सुंदरनगर शहर को विधायक राकेश जम्वाल द्वारा नवनिर्मित ''द सुकेत''के नाम से एक बड़ी सौगात मिल गई है। हिमाचल प्रदेश टूरिज्म डिपार्टमेंट द्वारा 69.08 लाख से निर्मित ''द सुकेत'' से अब पर्यटकों व स्थानीय लोगों को फैमिली कैफे के साथ टूरिस्ट रिसेप्शन सेंटर...

सुंदरनगर (नितेश सैनी) : सुंदरनगर शहर को विधायक राकेश जम्वाल द्वारा नवनिर्मित 'द सुकेत'के नाम से एक बड़ी सौगात मिल गई है। हिमाचल प्रदेश टूरिज्म डिपार्टमेंट द्वारा 69.08 लाख से निर्मित 'द सुकेत' से अब पर्यटकों व स्थानीय लोगों को फैमिली कैफे के साथ टूरिस्ट रिसेप्शन सेंटर को सुविधा मिलेगी। इस अवसर पर विधायक राकेश जंवाल ने कहा कि 'द सुकेत' सुंदरनगर शहर में स्थित एतिहासिक शुकदेव ऋषि की तपोस्थली शुकदेव वाटिका व एनएच-21 चंडीगढ़-मनाली पर एक आकर्षण का केंद्र बनने वाला है।
PunjabKesari

 

उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा टूरिज्म को बढ़ावा देने के प्रयास लगातार जारी है। उन्होंने कहा कि इसको लेकर ही सुंदरनगर में 'द सुकेत' एक उदाहरण पेश करेगा।उन्होंने कहा कि बिलासपुर के बाद कुल्लू तक प्रदेश टूरिज्म का एक मात्र रेस्टोरेंट व टूरिस्ट रिसेप्शन सेंटर हैं। राकेश जंवाल ने कहा कि 'द सुकेत' के माध्यम से अब शहरवासियों को भी एचपीटीडीसी के लाजवाब व्यजनों को चखने का मौका मिलेगा। इस अवसर पर एसडीएम सुंदरनगर राहुल चौहान, डीएसपी गुरबचन सिंह, तहसीलदार हरीश शर्मा, एसएचओ सुंदरनगर कमलकांत,एसएचओ बीएसएल कालौनी प्रकाश चंद मिश्रा, नप सुंदरनगर कार्यकारी अधिकारी अशोक शर्मा, नप अध्यक्ष पूनम शर्मा, मंडलाध्यक्ष बैरागी राम,मंडल महामंत्री जितेंद्र शर्मा व हेमप्रकाश शर्मा, मीडिया प्रभारी महेंद्र सिंह ठाकुर,बीडीसी चेयरमैन सोहनलाल सहित अन्य अधिकारी व लोग उपस्थित रहे।

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!