फतेहपुर की लुठियाल पंचायत में हादसा, झोंपड़ी में आग लगने से व्यक्ति जिंदा जला

Edited By Vijay, Updated: 10 Dec, 2022 12:27 AM

man burnt alive due to fire in hut

पुलिस थाना फतेहपुर के अंतर्गत रे चौकी के अंतर्गत पंचायत लुठियाल में वीरवार देर रात एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति की जलकर मौत हो गई। जानकारी के अनुसार लुठियाल गांव में हरबंस लाल (58) पुत्र उधो राम अपने घर से थोड़ी दूरी पर खेतों में खड़पोशनुमा झुग्गी बनाकर...

बडूखर (सुनीत): पुलिस थाना फतेहपुर के अंतर्गत रे चौकी के अंतर्गत पंचायत लुठियाल में वीरवार देर रात एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति की जलकर मौत हो गई। जानकारी के अनुसार लुठियाल गांव में हरबंस लाल (58) पुत्र उधो राम अपने घर से थोड़ी दूरी पर खेतों में खड़पोशनुमा झुग्गी बनाकर रहता था। बीती रात उसने झोंपड़ी में आग जलाकर खाना बनाया और खाने के बाद सो गया। अचानक रात को जलती हुई लकड़ियों की आग खड़पोश झुग्गी में फैल गई। खड़पोश झुग्गी में लगी आग देखकर आस-पड़ोस व गांव के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और आग को बुझाने का प्रयास किया लेकिन तब तक उक्त व्यक्ति की आग की चपेट में आने से मौत हो चुकी थी।

 रे चौकी के अन्वेषण अधिकारी एचएएसआई गोविंद सिंह ने बताया कि उन्हें जैसे ही उक्त घटना के बारे में पता चला तो वह तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे व शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल नूरपुर लेकर गए। थाना फतेहपुर के कार्यकारी प्रभारी राजेंद्र ठाकुर ने बताया कि उक्त व्यक्ति का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया है और इस पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
  

Related Story

Trending Topics

India

Australia

Match will be start at 22 Mar,2023 03:00 PM

img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!