बद्दी की फार्मा कंपनी में आयकर विभाग का छापा, इंदिरा भवन के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए CM सुक्खू, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें

Edited By Vijay, Updated: 15 Jan, 2025 09:51 PM

himachal top 10 news

हिमाचल प्रदेश में आज से पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते मौसम में बदलाव होने की संभावना है। औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में बुधवार को आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बुधवार को नई दिल्ली में कांग्रेस के नए...

हिमाचल डैस्क: हिमाचल प्रदेश में आज से पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते मौसम में बदलाव होने की संभावना है। औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में बुधवार को आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बुधवार को नई दिल्ली में कांग्रेस के नए मुख्यालय इंदिरा भवन के उद्घाटन समारोह में भाग लिया। हिमाचल प्रदेश कैडर वर्ष 2009 बैच के 4 आईएएस अधिकारियों को सचिव पद के बराबर (सुपरटाइम स्केल लेवल-14) का रैंक मिला है। सुजानपुर में सर्वकल्याणकारी ट्रस्ट द्वारा सेना दिवस समारोह आयोजित किया गया। मुख्यमंत्री द्वारा बिजली सबसिडी छोड़ने के बाद प्रदेश में अब तक 555 बिजली उपभोक्ताओं ने बिजली सबसिडी छोड़ दी है। डल्हौजी की ग्राम पंचायत मनोला में किन्नरों को लेकर शगुन राशि तय कर दी गई है। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के कृषि प्रौद्योगिकी अनुप्रयोग अनुसंधान संस्थान (एटीएआरआई) जोन-1, लुधियाना ने राज्य की 7 महिला कृषि उद्यमियों को इनोवेटिव महिला उद्यमी पुरस्कार से सम्मानित किया है। पीजीआई चंडीगढ़ से लौटाए मरीज को नाहन मेडिकल काॅलेज के डाॅक्टरों ने जीवनदान दिया है।

पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां

हिमाचल में आज से बदलेगा मौसम, जानिए कब होगी बारिश-बर्फबारी
हिमाचल प्रदेश में बुधवार से पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते मौसम में बदलाव होने की संभावना है। 16 और 19 जनवरी को अधिकांश क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी के आसार हैं, जबकि 15, 17, 18 और 20 जनवरी को मध्य और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है।

बद्दी की फार्मा कंपनी में आयकर विभाग की दबिश, रिकॉर्ड खंगालने में जुटी टीम
औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में बुधवार को आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। एक फार्मा उद्योग में आयकर विभाग की टीम ने अचानक दबिश दी। इस दौरान किसी को भी फैक्टरी के अंदर जाने व बाहर आने की इजाजत नहीं थी।

सीएम सुक्खू ने कांग्रेस मुख्यालय इंदिरा भवन के उद्घाटन समारोह में लिया भाग
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बुधवार को नई दिल्ली में कांग्रेस के नए मुख्यालय इंदिरा भवन के उद्घाटन समारोह में भाग लिया। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पार्टी संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने 9ए कोटला रोड स्थित कांग्रेस के नए मुख्यालय का उद्घाटन किया। 

2009 बैच की मानसी सहाय ठाकुर सहित 4 IAS अधिकारियों को मिला सचिव रैंक
हिमाचल प्रदेश कैडर वर्ष 2009 बैच के 4 आईएएस अधिकारियों को सचिव पद के बराबर (सुपरटाइम स्केल लेवल-14) का रैंक मिला है। इसके अलावा 4 आईएएस अधिकारियों को सिलैक्शन ग्रेड लेवल-13 एवं 9 को जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव ग्रेड लेवल-12 का लाभ मिला है।

सेना दिवस समारोह: जयराम ठाकुर बोले-हिमाचल के हर घर की दीवारों पर लिखा है वीरता का इतिहास
सुजानपुर में सर्वकल्याणकारी ट्रस्ट द्वारा सेना दिवस समारोह आयोजित किया गया। समारोह में वीर सैनिकों की अनगिनत कुर्बानियों और योगदान को याद करने के साथ उनके परिवारों को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की।

विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग में PM Modi से रू-ब-रू हुए हिमाचल के विद्यार्थी
केंद्रीय युवा मंत्रालय भारत सरकार की ओर से “विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग, 2025 के तहत नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम परिसर में आयोजित कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश की नोडल एजैंसी केंद्रीय विश्वविद्यालय के तत्वावधान में भाग लेने वाला 39 विद्यार्थियों का दल लौट आया है। 

बिजली बोर्ड के चेयरमैन संजय गुप्ता सहित 555 लोगों ने छोड़ी बिजली सबसिडी
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा बिजली सबसिडी छोड़ने के बाद प्रदेश में अब तक 555 बिजली उपभोक्ताओं ने बिजली सबसिडी छोड़ दी है। प्रदेश में अब तक 555 उपभोक्ताओं के बिजली सबसिडी छोड़ने वालों में 421 सरकारी कर्मचारी व अधिकारी शामिल हैं।

डल्हौजी की इस पंचायत ने किन्नरों के लिए तय की बधाई राशि, जबरन उगाही पर होगी कार्रवाई
डल्हौजी की ग्राम पंचायत मनोला में किन्नरों को लेकर शगुन राशि तय कर दी गई है। विभिन्न मौकों पर किन्नरों के लिए अलग-अलग शगुन राशि देने की बजाय एक ही राशि निर्धारित की गई है। पंचायत ने बाकायदा इसके लिए ग्राम सभा की बैठक में प्रस्ताव पारित किया है कि...

कृषि जगत में बनाई अलग पहचान, 7 महिलाओं को मिला इनोवेटिव उद्यमी पुरस्कार
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के कृषि प्रौद्योगिकी अनुप्रयोग अनुसंधान संस्थान (एटीएआरआई) जोन-1, लुधियाना द्वारा हाल ही में आयोजित स्थापना दिवस समारोह के दौरान राज्य की 7 महिला कृषि उद्यमियों को इनोवेटिव महिला उद्यमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया। 

पीजीआई वालों ने भी कर दिए थे हाथ खड़े, नाहन मेडिकल काॅलेज के डाॅक्टरों ने बचाई मरीज की जान
लिवर पूरी तरह से खराब होने, फेफड़ों में पानी भर जाने और पूरे शरीर पर काफी अधिक सूजन आने के चलते एक मरीज की जान पर बन आई। यहां तक कि वह बिना ऑक्सीजन के सांस भी नहीं ले पा रहा था। पीजीआई चंडीगढ़ में मरीज को यह कहकर लौटा दिया गया कि अब कुछ नहीं बचा, मरीज को वापस ले जाओ, लेकिन परिवार के दावे के मुताबिक इसी मरीज को डाॅ. वाईएस परमार मेडिकल काॅलेज एवं अस्पताल नाहन के डाॅक्टरों ने बचाया है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!