Edited By Vijay, Updated: 15 Jan, 2025 06:19 PM
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा बिजली सबसिडी छोड़ने के बाद प्रदेश में अब तक 555 बिजली उपभोक्ताओं ने बिजली सबसिडी छोड़ दी है।
शिमला (राजेश): मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा बिजली सबसिडी छोड़ने के बाद प्रदेश में अब तक 555 बिजली उपभोक्ताओं ने बिजली सबसिडी छोड़ दी है। प्रदेश में अब तक 555 उपभोक्ताओं के बिजली सबसिडी छोड़ने वालों में 421 सरकारी कर्मचारी व अधिकारी शामिल हैं। वहीं 53 पैंशनरों ने भी बिजली सबसिडी छोड़ी है और इसके अतिरिक्त मात्र 81 अन्य सक्षम उपभोक्ताओं ने बिजली सबसिडी छोड़ दी है।
मंगलवार को बिजली बोर्ड के चेयरमैन संजय गुप्ता ने भी फार्म भर कर बिजली सबसिडी छोड़ी। वहीं यह फार्म भर कर शिमला सिटी सीनियर एक्सियन तनुज गुप्ता को दिया। बिजली सबसिडी छोड़ने वाले उपभोक्ताओं में धीरे-धीरे बढ़ौतरी हो रही है। बोर्ड प्रबंधन का मानना है कि आगामी समय में प्रदेश के सक्षम उपभोक्ता भी बिजली सबसिडी छोड़ने में आगे आएंगे, क्योंकि सबसिडी छोड़ने वालों में अभी तक सबसे अधिक संख्या सरकारी कर्मचारियों व अधिकारियों की है। बोर्ड प्रबंधन ने एक बार फिर बताया कि बिजली सबसिडी छोड़ने के लिए बिजली बोर्ड की वैबसाइट पर ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here