हिमाचल के हितों को लेकर केंद्रीय मंत्री से मिले JP नड्डा, 201 करोड़ का बजट मंजूर, 29 जुलाई से फिर सक्रीय होगा मानसून, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें

Edited By Kuldeep, Updated: 23 Jul, 2025 11:21 PM

himachal top 10 news

हिमाचल के हितों को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने बुधवार को दिल्ली में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से भेंट की। इस दौरान उनके साथ राज्यसभा सांसद हर्ष महाजन भी उपस्थित रहे।

हिमाचल डैस्क: हिमाचल के हितों को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने बुधवार को दिल्ली में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से भेंट की। इस दौरान उनके साथ राज्यसभा सांसद हर्ष महाजन भी उपस्थित रहे। राज्य में मानसून गतिविधियां बेशक धीमी पड़ गई हैं, लेकिन बारिश का दौर जारी होने से जगह-जगह भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही हैं। बुधवार को ठियोग-छैला स्टेट हाईवे पर भूस्खलन होने से ठियोग-रोहड़ू, ठियोग-चौपाल मार्ग के लिए वाहनों की कतारें लग गईं।

 

पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां

हिमाचल के हितों को लेकर केंद्रीय मंत्री से मिले JP नड्डा, 201 करोड़ का बजट मंजूर
हिमाचल के हितों को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने बुधवार को दिल्ली में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से भेंट की। इस दौरान उनके साथ राज्यसभा सांसद हर्ष महाजन भी उपस्थित रहे।

Weather update: गुरुवार से लेकर शनिवार तक कोई अलर्ट नहीं, इस दिन से फिर सक्रीय होगा मानसून
राज्य में मानसून गतिविधियां बेशक धीमी पड़ गई हैं, लेकिन बारिश का दौर जारी होने से जगह-जगह भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही हैं। बुधवार को ठियोग-छैला स्टेट हाईवे पर भूस्खलन होने से ठियोग-रोहड़ू, ठियोग-चौपाल मार्ग के लिए वाहनों की कतारें लग गईं।

मनाली में महिला व उसकी बेटियों के यौन उत्पीड़न पर मामला दर्ज, बच्चों के साथ आधी रात को थाने में बैठाए रखा
देहरादून की एक महिला व उसकी बेटियों के साथ मनाली के होटल में यौन उत्पीड़न की घटना को लेकर मामला दर्ज हुआ है। मामले में पोक्सो एक्ट की धारा 7 व 8 भी जोड़ी गई है। एक महिला ने दालनवाला थाना देहरादून में इस घटना को लेकर शिकायत पत्र सौंपा, जिस पर वहां जीरो एफआईआर दर्ज हुई।

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की वैबसाइट 28 जुलाई से 2 अगस्त तक रहेगी बंद
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डा. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि बोर्ड की आधिकारिक वैबसाइट आगामी 28 जुलाई से 2 अगस्त तक अस्थायी रूप से बंद रहेगी। यह असुविधा वैबसाइट के स्थानीय सर्वर से क्लाउड सर्वर पर माइग्रेशन के कारण होगी।

Himachal: जॉब ट्रेनी नीति को लेकर सरकार ने अधिकारियों को दिए निर्देश
प्रदेश सरकार ने बुधवार को जॉब ट्रेनी को लेकर सभी प्रशासनिक सचिव, विभागाध्यश, मंडलायुक्त और उपायुक्त, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, निगमों, बोर्डों, विश्वविद्यालयों सहित अन्य को एक पत्र जारी किया है।

Shimla: चर्चित विमल नेगी मामले में निलंबित चल रहे पूर्व निदेशक देशराज की सेवाएं बहाल
हिमाचल प्रदेश पावर कार्पोरेशन ने स्वर्गीय चीफ इंजीनियर विमल नेगी मामले में निलंबित चल रहे पूर्व निदेशक देशराज को बहाल कर दिया और उन्हें उनके मूल विभाग बिजली बोर्ड में भेज दिया गया है।

Himachal: सरकार ने विकास निधि के तहत प्रत्येक विधायक को जारी किए 52.50 लाख
राज्य सरकार ने विधायक प्राथमिकता विकास निधि के तहत प्रत्येक विधायक को 52.50 लाख रुपए की धनराशि जारी की है। इस संबंध में योजना विभाग की तरफ से पत्र जारी किया गया है।

Shimla: दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली महिला को कोर्ट द्वारा मीडिया को कोई भी बयान देने से परहेज करने के आदेश
प्रदेश हाईकोर्ट ने हरियाणा भाजपा अध्यक्ष मोहन लाल बडौली के खिलाफ दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली महिला को न्यायालय द्वारा पारित न्यायिक आदेशों से परे मीडिया को कोई भी बयान देने से परहेज करने के आदेश दिए हैं।

Mandi: करसोग में पेयजल बिलों को लेकर फूटा लाेगाें का गुस्सा, जल शक्ति विभाग के दफ्तर का किया घेराव
मंडी जिले के उपमंडल करसोग के नगर पंचायत क्षेत्र में इन दिनों पेयजल बिलों को लेकर उपभोक्ताओं में भारी आक्राेश है। हाल ही में जल शक्ति विभाग की ओर से सभी उपभोक्ताओं को 444 रुपए की समान दर पर पानी के बिल जारी किए गए हैं।

Kangra: लोकेशन ट्रेस कर पकड़े बाहरी राज्यों के 3 आरोपी, 10 जुलाई को दिया था वारदात को अंजाम
पिछले दिनों पुलिस थाना लम्बागांव के अंतर्गत हलेड़ के एक घर में हुई बहुत बड़ी चोरी को लेकर लम्बागांव पुलिस को बहुत बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस फोन की लोकेशन को आधार बनाकर चोरों तक पहुंचने में कामयाब रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!