Edited By Kuldeep, Updated: 23 Jul, 2025 06:08 PM

हिमाचल के हितों को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने बुधवार को दिल्ली में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से भेंट की।
शिमला (ब्यूरो): हिमाचल के हितों को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने बुधवार को दिल्ली में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से भेंट की। इस दौरान उनके साथ राज्यसभा सांसद हर्ष महाजन भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री गडकरी ने जेपी नड्डा को पूरा आश्वासन दिया कि हिमाचल को लेकर केंद्र सरकार द्वारा किसी भी प्रकार की कमी नहीं छोड़ी जाएगी। त्रासदी से क्षतिग्रस्त इलाकों में एक-एक सड़क को युद्ध स्तर पर ठीक किया जाएगा।
जेपी नड्डा ने कहा कि प्रदेश में सड़क के निर्माण की तकनीक, टनल और ब्रिज को लेकर जिस प्रकार से केंद्रीय मंत्री ने केंद्र सरकार का विजन रखा है, उससे निश्चित रूप से हिमाचल को बड़ा लाभ होगा। प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में धीमी विकास की रफ्तार अब तेज हो सकेगी। केंद्र सरकार ने मनरेगा के तहत प्रदेश को पहले चरण में 201 करोड़ रुपए का मैटीरियल बजट मंजूर कर दिया है। अब इस राशि से पंचायत स्तर पर मनरेगा के तहत लगने वाले डंगे, रास्ते, सड़कों व अन्य छोटे व बड़े कामों में तेजी आएगी।
5 हजार करोड़ से अधिक की सहायता मिल चुकी
उन्होंने कहा कि लगातार प्रदेश को केंद्र सरकार द्वारा एनडीआरएफ और एसडीआरएफ में धन प्राप्त हो रहा है। वर्ष 2023 में जब मंडी एवं कुल्लू में त्रासदी आई थी तो उस समय भी 3146 करोड़ रुपए की राहत केंद्र सरकार के द्वारा प्रदेश को पहुंचाई थी। अभी भी पुनर्वास के लिए 2006 करोड़ एनडीआरएफ के तहत जारी किए हैं। ऐसे में ये राशि 5152 करोड़ बनती है।
भारत सरकार हिमाचल के साथ खड़ी
केंद्रीय मंत्री नड्डा ने कहा कि प्रदेश मदद के रूप में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 1 लाख से अधिक घर व प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत 3 हजार करोड़ से अधिक सड़कें केंद्र सरकार ने हिमाचल को दी हैं। नड्डा ने कहा कि प्रदेश की जनता आश्वस्त रहे कि भारत सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हिमाचल को कभी छोड़ेगी नहीं, हमेशा साथ खड़ी रहेगी।