Edited By Kuldeep, Updated: 23 Jul, 2025 11:02 PM

हिमाचल प्रदेश पावर कार्पोरेशन ने स्वर्गीय चीफ इंजीनियर विमल नेगी मामले में निलंबित चल रहे पूर्व निदेशक देशराज को बहाल कर दिया और उन्हें उनके मूल विभाग बिजली बोर्ड में भेज दिया गया है।
शिमला (राजेश): हिमाचल प्रदेश पावर कार्पोरेशन ने स्वर्गीय चीफ इंजीनियर विमल नेगी मामले में निलंबित चल रहे पूर्व निदेशक देशराज को बहाल कर दिया और उन्हें उनके मूल विभाग बिजली बोर्ड में भेज दिया गया है। अब उनको उनके बिजली बोर्ड की ओर से चीफ इंजीनियर के पद पर तैनाती दी है। देशराज राज्य पावर कार्पोरेशन में निदेशक के पद पर सेवारत थे। विमल नेगी मामले में उन पर कर्मचारियों को प्रताड़ित करने के आरोप लगे थे।
स्व. चीफ इंजीनियर विमल नेगी के निधन के बाद उनके परिजनों ने सभी अधिकारियों को हटाने की मांग की थी तो राज्य सरकार ने देशराज को निलंबित कर दिया था और पावर कार्पोरेशन के लिए प्रबंध निदेशक हरिकेश मीणा को भी बदल दिया गया था। अब राज्य सरकार की ओर से पावर कार्पोरेशन के निदेशक देशराज को बहाल कर दिया है। इनका निलंबन रद्द कर दिया है अब बिजली बोर्ड में इन्हें आगामी तैनाती दी है।