Edited By Kuldeep, Updated: 23 Jul, 2025 07:14 PM

पिछले दिनों पुलिस थाना लम्बागांव के अंतर्गत हलेड़ के एक घर में हुई बहुत बड़ी चोरी को लेकर लम्बागांव पुलिस को बहुत बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस फोन की लोकेशन को आधार बनाकर चोरों तक पहुंचने में कामयाब रही है।
लंबागांव (ब्यूरो): पिछले दिनों पुलिस थाना लम्बागांव के अंतर्गत हलेड़ के एक घर में हुई बहुत बड़ी चोरी को लेकर लम्बागांव पुलिस को बहुत बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस फोन की लोकेशन को आधार बनाकर चोरों तक पहुंचने में कामयाब रही है। जानकारी के अनुसार बीती 10 जुलाई को हलेड़ में हुई चोरी की घटना में चोरों द्वारा हलेड़ निवासी कर्म चंद के घर में रात के अंधेरे में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। चोर घर के अंदर रखे लाखों रुपए के आभूषण, कपड़े, एलईडी व मोबाइल फोन सहित अन्य कीमती सामान चुरा कर ले गए थे। चोरों द्वारा सामान के साथ चुराया गया फोन ही उनको पकड़वाने में महत्वपूर्ण कड़ी साबित हुआ। जानकारी के अनुसार पुलिस ने चुराए गए फोन की लोकेशन को ट्रेस किया जा रहा था।
इसी के साथ उस रात घटना के स्थान पर सक्रिय सस्पैक्टिड फोन नंबरों की लोकेशन को भी ट्रेस करने के प्रयास किए जा रहे थे। मंगलवार को एक आरोपी ने चोरी किए गए फोन में सिम बदली तो पुलिस को फोन की लोकेशन कांगड़ा की मिली, जबकि जांच पर रखे दूसरे फोन की लोकेशन भी कांगड़ा के आसपास ही पाई गई। पुलिस द्वारा मंगलवार रात को ही कांगड़ा में मिल रही लोकेशन को आधार बनाकर वहां दबिश दी और रात करीब 1 बजे 1-1 कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि तीनों आरोपी दूसरे राज्यों के हैं व इनके माता-पिता पिछले कई वर्षों से कांगड़ा में रह कर कबाड़ का काम करते हैं। आरोपी युवकों में गोपाल बहादुर उम्र 23 वर्ष नेपाली मूल का है, जो गुप्त गंगा के पास रहता है।
दूसरा आरोपी अनिल कुमार 22 वर्ष अहमदाबाद का है और कांगड़ा रेलवे स्टेशन के पास रहता है, जबकि तीसरा आरोपी वीर उम्र 20 साल हरियाणा से है व ज्वालामुखी में रहता है। तीनों आरोपी परिवारों के साथ पिछले कई साल से यहीं रह रहे हैं व कबाड़ का काम करते हैं। तीनों आरोपियों का पकड़ा जाना पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है व पुलिस जांच में चोरी की अन्य घटनाओं से भी पर्दा उठने की उम्मीद लगाई जा रही है। फिलहाल पुलिस द्वारा तीनों आरोपियों को बुधवार को जयसिंहपुर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से न्यायालय द्वारा तीनों आरोपियों को 6 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। मामले की पुष्टि डीएसपी बैजनाथ अनिल शर्मा ने की है।