हिमाचल में इसी सप्ताह जारी होंगी बिजली की नई दरें, 26 व 27 को रहेगा यैलो अलर्ट, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें

Edited By Kuldeep, Updated: 24 Mar, 2025 11:03 PM

himachal top 10 news

हिमाचल में राज्य विद्युत नियामक की ओर से इसी सप्ताह बिजली की नई दरें जारी की जा सकती हैं। राज्य बिजली बोर्ड ने आयोग के समक्ष बिजली की दरों को लेकर याचिका दायर की थी।

हिमाचल डैस्क: हिमाचल में राज्य विद्युत नियामक की ओर से इसी सप्ताह बिजली की नई दरें जारी की जा सकती हैं। राज्य बिजली बोर्ड ने आयोग के समक्ष बिजली की दरों को लेकर याचिका दायर की थी। राज्य में अब धूप खिलने के बाद पारा चढ़ने लगा है। सोमवार को राजधानी शिमला सहित प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में खूब धूप खिली, जिससे गर्मी ने अपना अहसास करवा दिया है।

 

पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां

हिमाचल में इसी सप्ताह जारी होंगी बिजली की नई दरें
हिमाचल में राज्य विद्युत नियामक की ओर से इसी सप्ताह बिजली की नई दरें जारी की जा सकती हैं। राज्य बिजली बोर्ड ने आयोग के समक्ष बिजली की दरों को लेकर याचिका दायर की थी।

Shimla: हिमाचल में 26 व 27 को रहेगा यैलो अलर्ट
राज्य में अब धूप खिलने के बाद पारा चढ़ने लगा है। सोमवार को राजधानी शिमला सहित प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में खूब धूप खिली, जिससे गर्मी ने अपना अहसास करवा दिया है।

Kullu: अटल टनल रोहतांग में हुड़दंग मचा रहे पर्यटकों का चालान
अटल टनल के अंदर हुड़दंग मचाने वाले पर्यटकों का पुलिस ने चालान काटा है। यह घटना गत रविवार की है। डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि गत रविवार को लाहौल के सिस्सू में मैराथन का आयोजन किया गया था जिस कारण सिस्सू हैलीपैड पर पार्किंग सुविधा न होने तथा रोड के दोनों तरफ बर्फ होने के कारण कुछ देर के लिए यातायात रुक गया था।

विधानसभा : सरकार वर्ष 2027 तक बिलासपुर पहुंचाएगी रेल लाइन : अग्निहोत्री
उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि सरकार वर्ष 2027 तक बिलासपुर को रेलवे लाइन से जोड़ देगी। उन्होंने यह जानकारी विधायक राकेश जम्वाल व रणधीर शर्मा की तरफ से पूछे प्रश्न के उत्तर में दी।

इंजीनियर मौत मामला, विमल नेगी की पत्नी मेरी बहन जैसी, किसी भी कसूरवार को नहीं बख्शा जाएगा : सुक्खू
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि इंजीनियर विमल नेगी की मौत मामले में सरकार ने 15 दिनों में उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं और इसमें जो भी कसूरवार होगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा।

Himachal: हमीरपुर के शौर्य शर्मा को प्रशस्ति पत्र से नवाज़ा
हिमाचल के हमीरपुर जिले के लहड़ा गांव के शौर्य शर्मा को ICAR-IARI में मैडल ऑफ मैरिट से नवाजा गया है।  IARI यानी भारतीय  कृषि अनुसंधान संस्थान  देश का शीर्ष  कृषि अनुसंधान संस्थान है।

Shimla: स्कूलों को स्काऊट एंड गाइड इकाई के वार्षिक पंजीकरण के निर्देश
शिक्षा विभाग ने स्कूलों को स्काऊट एंड गाइड इकाई के वार्षिक पंजीकरण के निर्देश जारी किए हैं। शिक्षा निदेशक की ओर से यह निर्देश जारी किए हैं।

Shimla: राष्ट्रीय कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा वापस लौटीं
शिमला निजी प्रवास पर आई लोकसभा सांसद व राष्ट्रीय कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा सोमवार सुबह वापस लौट गईं। वह गत 21 मार्च को शिमला आई थीं, इस दौरान वह शाला के समीप छराबड़ा स्थित अपने भवन में रुकी हुई थीं।

 Kangra: भूमि अधिग्रहण को लेकर 350 करोड़ रुपए प्रभावितों को आबंटित
कांगड़ा एयरपोर्ट विस्तारीकरण को लेकर प्रशासन की ओर से 595 करोड़ रुपए को प्रभावितों को आबंटित करने का खाका तैयार कर लिया है। इससे पहले भूमि अधिग्रहण को लेकर 350 करोड़ रुपए जिला प्रशासन द्वारा प्रभावितों को आबंटित कर दिए गए हैं।

Himachal: घर के इकलौते सहारे को ऐसे छीन ले गया काल, चंडीगढ़ में हुआ दर्दनाक हादसा
नगरोटा बगवां मंडल की बड़ोह तहसील के तहत सद्दूं के युवक की चंडीगढ़ में हुए हादसे में मौत हो गई। इससे समूचे इलाके में शोक की लहर है। जानकारी अनुसार सद्दूं पंचायत का रहने वाला आदर्श कौंडल चंडीगढ़ में किसी निजी कम्पनी में नौकरी करता था।

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

174/8

20.0

Royal Challengers Bangalore

177/3

16.2

Royal Challengers Bengaluru win by 7 wickets

RR 8.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!