Edited By Kuldeep, Updated: 24 Mar, 2025 06:56 PM

हिमाचल के हमीरपुर जिले के लहड़ा गांव के शौर्य शर्मा को ICAR-IARI में मैडल ऑफ मैरिट से नवाजा गया है। IARI यानी भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान देश का शीर्ष कृषि अनुसंधान संस्थान है। यहां मैडल ऑफ मैरिट (गोल्ड मैडल) की चयन प्रक्रिया में भी काफी...
हमीरपुर: हिमाचल के हमीरपुर जिले के लहड़ा गांव के शौर्य शर्मा को ICAR-IARI में मैडल ऑफ मैरिट से नवाजा गया है। IARI यानी भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान देश का शीर्ष कृषि अनुसंधान संस्थान है। यहां मैडल ऑफ मैरिट (गोल्ड मैडल) की चयन प्रक्रिया में भी काफी प्रतियोगी हैं। यहां कुल मिलाकर 26 अलग-अलग अनुभाग हैं। इन 26 अनुभागों में से हर अनुभाग में एक-एक टॉपर जो निकलेगा आगे चलकर उन सभी में मैडल के लिए पर्तिस्पर्धा होती है और सिर्फ 6 को मैडल ऑफ मैरिट दिया जाता है। शौर्य उन्हीं 6 छात्रों में से एक है। शौर्य को यह मैडल ऑफ मैरिट पुष्प विज्ञान में एमएससी के लिए मिला है। शौर्य अभी IARI से ही पीएचडी कर रहे हैं।
उनका बीएससी हमीरपुर के औद्याेनिकी महाविद्यालय से है और उसमें भी वे डॉ. यशवंत सिंह परमार विश्वविद्यालय के गोल्ड मैडलिस्ट थे। उनकी शुरूआती शिक्षा केंद्रीय विद्यालय जाखू शिमला में हुई है और तत्पश्चात उन्होंने ग्रामीण पृष्ठभूमि वाले डीएवी स्कूल कांगू, जिला हमीरपुर से जमा-2 की है। पीएचडी के लिए होने वाली अखिल भारतीय परीक्षा में भी शौर्य का पहला रैंक था। शौर्य को बीते रोज़ ICAR-IARI के 63 वें दीक्षांत समारोह में मेडल और प्रशस्ति पत्र से नवाज़ा गया।