Kangra: भूमि अधिग्रहण को लेकर 350 करोड़ रुपए प्रभावितों को आबंटित

Edited By Kuldeep, Updated: 24 Mar, 2025 04:54 PM

dharamshala land acquisition affected rs 350 crore allotted

कांगड़ा एयरपोर्ट विस्तारीकरण को लेकर प्रशासन की ओर से 595 करोड़ रुपए को प्रभावितों को आबंटित करने का खाका तैयार कर लिया है।

धर्मशाला (जिनेश): कांगड़ा एयरपोर्ट विस्तारीकरण को लेकर प्रशासन की ओर से 595 करोड़ रुपए को प्रभावितों को आबंटित करने का खाका तैयार कर लिया है। इससे पहले भूमि अधिग्रहण को लेकर 350 करोड़ रुपए जिला प्रशासन द्वारा प्रभावितों को आबंटित कर दिए गए हैं। जिला प्रशासन की ओर से 595 करोड़ रुपए का चालान ट्रेजरी को भेज दिया है। जैसे ही प्रदेश सरकार की ओर से भूमि अधिग्रहण के लिए राशि जारी होती है तो बाकी बचे प्रभावितों को 245 करोड़ रुपए की धनराशि आबंटित कर दी जाएगी। जानकारी के अनुसार अभी तक 9 मुहालों की 57.12 हैक्टेयर भूमि का मुआवजा दिया जा चुका है।

जानकारी के अनुसार प्रशासन ने प्रभावितों को 595 करोड़ रुपए की राशि आबंटित करने का खाका तैयार किया था। इसमें अब प्रशासन धनराशि सरकार से मिलने का इंतजार कर रहा है। गग्गल एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के तहत 14 गांवों की 147.7587 हैक्टेयर भूमि प्रभावित हो रही है। इसमें 25.1064 हैक्टेयर सरकारी भूमि भी शामिल है।

3110 मीटर रन-वे का होगा विस्तार
वर्तमान में 1,370 मीटर लंबी और 30 मीटर चौड़ी रन-वे पट्टी पर विमान उतरते और उड़ान भरते हैं, लेकिन अब रन-वे को 3,110 मीटर तक विस्तारित करने का प्रस्ताव है।

किस गांव की कितनी भूमि का होना है अधिग्रहण
कांगड़ा तहसील में 87-26-80 हैक्टेयर भूमि का अधिग्रहण होगा। तहसील कांगड़ा में बाग गांव की 04-65-55 हैक्टेयर, बल्ला की 07-15-14, वरसवालकड़ की 21-38-44, भेडी की 03-29-18, डुग्यारी खास की 01-33-99, गग्गल खास की 20-65-31, झिकली इच्छी में 14-37-29, मुंगरेहड़ की 01-86-54, सहौड़ा की 02-99-39 और सनौरा गांव की 09-55-97 हैक्टेयर जमीन का अधिग्रहण होगा। तहसील शाहपुर के रछयालू में 26-63-48, जुगेहड़ में 02-60-66, भडोत में 0-12-22 और क्योड़ी में 05-91-70 हैक्टेयर भूमि भी शामिल है

एसडीएम कांगड़ा इशांत जसवाल का कहना है कि कांगड़ा एयरपोर्ट के विस्तारीकरण को लेकर प्रभावितों को 350 करोड़ रुपए की राशि आबंटित की जा चुकी है। 9 मुहालों की 57.12 हैक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जा चुका है। जैसे-जैसे राशि मिल रही है, उसके हिसाब से ही मुआवजा राशि आबंटित की जा रही है।

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!