Edited By Kuldeep, Updated: 24 Mar, 2025 06:16 PM

शिमला निजी प्रवास पर आई लोकसभा सांसद व राष्ट्रीय कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा सोमवार सुबह वापस लौट गईं।
कुफरी (गौतम): शिमला निजी प्रवास पर आई लोकसभा सांसद व राष्ट्रीय कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा सोमवार सुबह वापस लौट गईं। वह गत 21 मार्च को शिमला आई थीं, इस दौरान वह शाला के समीप छराबड़ा स्थित अपने भवन में रुकी हुई थीं। जानकारी के मुताबिक वह सोमवार सुबह करीब पौने छह बजे छराबड़ा से गाड़ियों के काफिले के साथ सड़क मार्ग होते हुए रवाना हुईं। छराबड़ा प्रवास के दौरान वह कहीं बाहर घूमने के लिए नहीं निकलीं। इस दौरान भवन के आसपास बने फूलों के बाग में नए-नए फूलों के पौधे भी लगवाए, साथ ही बगीचे की भी देख-रेख की गई। उधर उनके वापस लौटने के कुछ समय बाद उनकी सुरक्षा पर तैनात पुलिस व सुरक्षा कर्मी भी वापस चले गए।