Edited By Kuldeep, Updated: 24 Mar, 2025 09:11 PM

हिमाचल में राज्य विद्युत नियामक की ओर से इसी सप्ताह बिजली की नई दरें जारी की जा सकती हैं। राज्य बिजली बोर्ड ने आयोग के समक्ष बिजली की दरों को लेकर याचिका दायर की थी।
शिमला (राजेश): हिमाचल में राज्य विद्युत नियामक की ओर से इसी सप्ताह बिजली की नई दरें जारी की जा सकती हैं। राज्य बिजली बोर्ड ने आयोग के समक्ष बिजली की दरों को लेकर याचिका दायर की थी। इस पर विभिन्न पक्षों की सुनवाई की थी, इसमें अधिकतर उद्योगपतियों ने बिजली की दरें न बढ़ाने की मांग की थी, लेकिन राज्य बिजली बोर्ड ने अपने सालाना खर्च को पूरा करने के लिए बिजली की दरों में बढ़ौतरी प्रस्तावित की है। दिसम्बर में ही बिजली की दरों को बढ़ाने के लिए बिजली बोर्ड ने तैयारी शुरू कर दी थी।
अगले वित्तीय वर्ष में प्रदेश में बिजली की दरों में कितनी बढ़ौतरी बोर्ड को चाहिए थी। इसे लेकर प्रस्ताव बोर्ड की ओर से राज्य विद्युत नियामक आयोग के समक्ष याचिका दायर की थी। इसमें बोर्ड की ओर से 50 से 70 पैसे प्रति यूनिट बिजली की दर में बढ़ौतरी करने का प्रस्ताव दिया था। याचिका पर हुई सुनवाई के दौरान हर वर्ग के विभिन्न प्रतिनिधियों ने बढ़ौतरी न करने की बात कही थी।
याचिका में बोर्ड ने अगले साल में कितना खर्च बोर्ड का होगा, उस आधार पर बिजली की दरों में बढ़ौतरी पाई जाती है। इसमें राज्य बिजली बोर्ड ने अगले वर्ष बिजली बोर्ड के कुल खर्च कितने हो सकते हैं, कितनी आय का आकलन करना होता है। इसमें जितना अंतर पाया जाता है उसकी भरपाई के लिए बोर्ड की ओर से बढ़ौतरी के प्रस्ताव पर आयोग की ओर से सभी पक्षों को सुनने के बाद फैसला सुनाया जाता है। इस पर आयोग का क्या फैसला रहता है। इस पर पूरे प्रदेश की नजर है। हर साल 31 मार्च को नया टैरिफ घोषित किया जाता है। इस बार 30 व 31 को अवकाश है, इसलिए जल्द ही सप्ताह के अंत तक नई दरों के घोषित होने की उम्मीद है।