Edited By Kuldeep, Updated: 24 Mar, 2025 06:45 PM

शिक्षा विभाग ने स्कूलों को स्काऊट एंड गाइड इकाई के वार्षिक पंजीकरण के निर्देश जारी किए हैं। शिक्षा निदेशक की ओर से यह निर्देश जारी किए हैं।
शिमला (ब्यूरो): शिक्षा विभाग ने स्कूलों को स्काऊट एंड गाइड इकाई के वार्षिक पंजीकरण के निर्देश जारी किए हैं। शिक्षा निदेशक की ओर से यह निर्देश जारी किए हैं। इसी कड़ी में जिला शिमला ने भी सभी सरकारी व निजी स्कूलों को स्काऊट एंड गाइड इकाई के वार्षिक पंजीकरण के निर्देश दिए हैं। जिला उपनिदेशक उच्च लेख राज भारद्वाज की ओर से निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुसार स्कूलों को स्काऊट एंड गाइड इकाई का वार्षिक पंजीकरण सुनिश्चित करने को कहा गया है।
इसका उद्देश्य छात्रों में अनुशासन, नेतृत्व और सामुदायिक सेवा के मूल्यों को बढ़ावा देना है। इस वर्ष से जिला शिमला के सभी हाई व वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों के लिए अपने-अपने स्कूलों में स्काऊट एंड गाइड इकाई का वार्षिक पंजीकरण सुनिश्चित करना अनिवार्य किया गया है। ऐसे में सभी स्कूल प्रमुखों को निर्देशों की अनुपालना करने को कहा गया है।