Edited By Kuldeep, Updated: 18 Jan, 2025 10:48 PM
हिमाचल की 3,615 ग्राम पंचायतों में अब एक लाख रुपए के कार्य भी ई-टैंडर से होंगे। अब पंचायतें अपने क्षेत्र में 99,999 रुपए के काम ही कर सकती हैं। एक लाख या इससे अधिक के काम अब ठेकेदारों द्वारा ही किए जाएंगे।
हिमाचल डैस्क: हिमाचल की 3,615 ग्राम पंचायतों में अब एक लाख रुपए के कार्य भी ई-टैंडर से होंगे। अब पंचायतें अपने क्षेत्र में 99,999 रुपए के काम ही कर सकती हैं। एक लाख या इससे अधिक के काम अब ठेकेदारों द्वारा ही किए जाएंगे। शनिवार को राजधानी शिमला सहित मध्य व उच्च पर्वतीय इलाकों में आसमान पर बादल छाए रहे। मौसम विभाग के अनुसार रविवार को मध्य व उच्च पर्वतीय इलाकों में एक-दो स्थानों पर हल्की बर्फबारी व वर्षा, जबकि 20 व 21 जनवरी को उच्च पर्वतीय इलाकों में हल्की बर्फबारी व वर्षा हो सकती है।
पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां
Solan: पंचायतों में अब एक लाख रुपए के काम भी ई-टैंडर से होंगे
हिमाचल की 3,615 ग्राम पंचायतों में अब एक लाख रुपए के कार्य भी ई-टैंडर से होंगे। अब पंचायतें अपने क्षेत्र में 99,999 रुपए के काम ही कर सकती हैं। एक लाख या इससे अधिक के काम अब ठेकेदारों द्वारा ही किए जाएंगे।
Weather update: रविवार से करवट बदलेगा मौसम, केलांग में गिरे बर्फ के फाहे
शनिवार को राजधानी शिमला सहित मध्य व उच्च पर्वतीय इलाकों में आसमान पर बादल छाए रहे। मौसम विभाग के अनुसार रविवार को मध्य व उच्च पर्वतीय इलाकों में एक-दो स्थानों पर हल्की बर्फबारी व वर्षा, जबकि 20 व 21 जनवरी को उच्च पर्वतीय इलाकों में हल्की बर्फबारी व वर्षा हो सकती है।
Shimla: एचआरटीसी ड्राइवरों व कंडक्टरों के बकाया वित्तीय लाभ जारी न करने पर हाईकोर्ट सख्त
अदालती आदेशों के बावजूद कर्मचारियों के बकाया वित्तीय लाभ जारी न करने के लिए वित्तीय संकट का बहाना बनाने की इजाजत नहीं दी जा सकती।
Kangra: हिम केयर योजना को बंद नहीं किया केवल लूट को बंद किया : सुक्खू
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कांगड़ा जिला के ज्वाली में कहा कि पिछली भाजपा सरकार ने केवल चुनावी लाभ अर्जित करने के लिए पांच हजार करोड़ रुपए अनावश्यक खर्च किए।
Kangra: गुजरात से घूमने आई 19 वर्षीय युवती की मौत, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
धर्मशाला में गुजरात के अहमदाबाद से आए परिवार के ऊपर मुसीबत का पहाड़ टूट पड़ा। जब शनिवार शाम एक परिवार की युवती का उस समय देहांत हो गया जब वह पैराग्लाइडिंग करने लगी थी।
Shimla: मुझे चुनाव से कोई मतलब नहीं, मुझे भगवान श्रीराम से मतलब है : राज्यपाल
मुझे चुनाव से कोई मतलब नहीं है, मुझे भगवान श्रीराम से मतलब है। अयोध्या में भगवान श्रीराम के दर्शन को पहुंचे राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने यह बात पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही।
Kangra: स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं कक्षा की डेटशीट में किया बदलाव
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और जमा 2 कक्षा की नियमित व राज्य मुक्त विद्यालय की वार्षिक परीक्षा, कंपार्टमैंट, श्रेणी सुधार व अतिरिक्त विषय की परीक्षाओं को लेकर शैड्यूल जारी कर दिया है। दसवीं और जमा दो कक्षा की वार्षिक परीक्षाएं 4 मार्च से शुरू होंगी।
Shimla: हिमाचल में अब काटे जा सकेंगे इन 5 प्रजातियों के पेड़
हिमाचल प्रदेश में अब 5 प्रजातियों के पेड़ों काे काटा जा सकेगा। सफेदा, पापुलर व बांस के बाद अब दो प्रजाति जापानी तूत (ब्रौसोनेफिया पपीरीफेरा) तथा ल्यूकेनिया (ल्यूकेनिया ल्यूकोसेफला) प्रजाति के पेड़ों को काटने की अनुमति मिली है।
Himachal: 2 दिन की काऊंसलिंग पूरी, प्रवेश परीक्षा से छूट प्रदान करने के बाद भी खाली रह गईं एमएड की 150 सीटें
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) में निजी काॅलेजों में खाली पड़ी एमएड की सीटों को भरने के लिए काऊंसलिंग शनिवार को दूसरे दिन भी जारी रही। 2 दिनों की काऊंसलिंग प्रक्रिया पूरी होने के बाद भी निजी काॅलेजों की खाली सीटें नहीं भर पाईं।
Himachal: सावधान! अब हैल्मेट पहनने पर भी पुलिस कर सकती है चालान
हमीरपुर जिले में दोपहिया वाहनों पर सवार लोगों के हैल्मेट लगाने के बावजूद भी चालान काटे जा सकते हैं। इससे वाहन चालकों को एमवी एक्ट के तहत भारी भरकम चालान अदा करना पड़ सकता है और परेशानी झेलनी पड़ सकती है।