Edited By Kuldeep, Updated: 18 Jan, 2025 07:21 PM
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और जमा 2 कक्षा की नियमित व राज्य मुक्त विद्यालय की वार्षिक परीक्षा, कंपार्टमैंट, श्रेणी सुधार व अतिरिक्त विषय की परीक्षाओं को लेकर शैड्यूल जारी कर दिया है।
धर्मशाला (प्रियंका): हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और जमा 2 कक्षा की नियमित व राज्य मुक्त विद्यालय की वार्षिक परीक्षा, कंपार्टमैंट, श्रेणी सुधार व अतिरिक्त विषय की परीक्षाओं को लेकर शैड्यूल जारी कर दिया है। दसवीं और जमा दो कक्षा की वार्षिक परीक्षाएं 4 मार्च से शुरू होंगी। दसवीं कक्षा की परीक्षाएं 4 से 24 मार्च जबकि जमा दो की 4 से 29 मार्च तक संचालित की जाएंगी। परीक्षाएं प्रात:कालीन सत्र में सुबह 8:45 से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएंगी। शिक्षा बोर्ड सचिव डा. मेजर विशाल शर्मा के मुताबिक अंग्रेजी, गणित, हिंदी, सामाजिक विज्ञान, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा संस्कृत विषयों के प्रश्नपत्र तीन सीरीज ए, बी, सी में उपलब्ध करवाए जाएंगे जबकि गणित, सामाजिक विज्ञान व विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विषयों के प्रश्नपत्र ई-सीरीज में केवल विशेष आवश्यकता वाले परीक्षार्थियों को ही उपलब्ध करवाए जाएंगे।
इन विषयों में परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों को अनिवार्य है कि वह आबंटित प्रश्नपत्र में दी गई सीरीज को उत्तरपुस्तिका के मुख्य पृष्ठ पर निर्धारित ब्लाॅक में बड़े अक्षरों में लिखें। परीक्षार्थियों को प्रश्नपत्र और उत्तरपुस्तिका सुबह 8:45 बजे आबंटित की जाएगी। परीक्षार्थियों को 15 मिनट का समय प्रश्नपत्र पढ़ने तथा उत्तरपुस्तिका के पृष्ठों की गणना करने व सही पाए जाने पर ही ओ.एम.आर. बेस्ड उत्तरपुस्तिका अपने विवरण को दर्ज करें। परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा सुबह 9 बजे आरंभ कर दी जाएगी। वहीं, जिन विषयों के साथ स्टार दर्शाया गया है, के प्रश्नपत्र बोर्ड की ओर से उपलब्ध नहीं करवाए जाएंगे, स्टार वाले प्रश्नपत्र विद्यालयों की ओर से स्वयं तैयार कर परीक्षा संचालित करवाई जाएगी।
प्रैक्टीकल परीक्षाएं 20 से 28 फरवरी तक होंगी संचालित
नियमित व राज्य मुक्त विद्यालय के परीक्षार्थियों की प्रैक्टीकल परीक्षाएं लिखित परीक्षा से पूर्व 20 से 28 फरवरी तक संचालित होंगी। ये प्रैक्टीकल परीक्षाएं संबंधित स्कूलों की ओर से संचालित करवाई जाएंगी।
डेटशीट दसवीं कक्षा
4 मार्च, हिंदी
5 मार्च, म्यूजिक वोकल
6 मार्च, फाइनांशियल लिटरेसी
7 मार्च, अंग्रेजी
10 मार्च, गणित
13 मार्च, साइंस एंड टैक्नोलाॅजी
15 मार्च, कंप्यूटर साइंस
17 मार्च, होम साइंस
18 मार्च, म्यूजिट इंस्ट्रुमैंटल
19 मार्च, 1. उर्दू, 2. तमिल, 3. तेलगू, 4. संस्कृत, 5. पंजाबी
22 सोशल साइंस
24 मार्च, 1. आर्ट, 2. इकोनोमिक्स, 3. कामर्स, 4. आटोमोटिव, 5. प्राइवेट सिक्योरिटी, 6. रिटेल, 7. इन्फोरमेशन टैक्नोलाॅजी, 8. हैल्थकेयर, 9. एग्रीकल्चर, 10. टूरिज्म एंड होस्पिटैलिटी, 11. टैलीकाम, 12. फिजिकल एजुकेशन, 13. बैंकिंग, फाइनांस सर्विसिज एंड इंश्योरैंस, 14. मीडिया एंड एंटरटेनमैंट, 15. पलंबर, 16. ब्यूटी एंड वैलनैस, 17. इलैक्ट्रॉनिक एंड हार्डवेयर, 18. अपल्स मेड अप्स एंड होम फर्निसिंग, 19. फूड प्रोसैसिंग
यह है बदलाव
दसवीं कक्षा की डेटशीट में होम साइंस विषय की परीक्षा 6 मार्च को प्रस्तावित की गई थी अब वह 17 मार्च को होगी। वहीं, 17 मार्च को प्रस्तावित फाइनांशियल लिटरेसी की परीक्षा अब छह मार्च को होगी। इसके अलावा सोशल साइंस की परीक्षा पहले 21 मार्च को प्रस्तावित की गई थी अब 22 मार्च को आयोजित की जाएगी। वहीं, 22 मार्च को होने वाली 19 विषयों की विभिन्न परीक्षाएं अब 24 मार्च को होंगी।
डेटशीट जमा दो कक्षा
4 मार्च, इकोनोमिक्स
5 मार्च, फिजिक्स
6 मार्च, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन
7 मार्च, फाइनांशियल लिटरेसी
8 मार्च, अंग्रेजी
10 मार्च, फाइन आर्ट्स
11 मार्च, समाजशास्त्र
12 मार्च, 1. हिंदी, 2. उर्दू
13 मार्च, फिलोसफी
15 मार्च, गणित
17. राजनीतिक शास्त्र
18. 1. अकाऊंटैंसी, 2. बायोलाॅजी
19 मार्च, साइकोलाॅजी
20 मार्च, इतिहास
21 मार्च, फ्रैंच
22 मार्च, संस्कृत
24 मार्च, 1. कैमिस्ट्री, 2. बिजनेस स्टडी
25 मार्च, जियोग्राफी
26 मार्च, ह्यूमन इकोलाॅजी एंड फैमिली साइंस
27 मार्च, 1. म्यूजिक हिंदोस्तानी वोकल, 2. म्यूजिक हिंदोस्तानी इंस्ट्रुमैंटल, 3. म्यूजिक इंस्ट्रुमैंटल प्रसेसन
28 मार्च, 1. फिजकल एजुकेशन, 2. योगा, 3. कंप्यूटर साइंस, 4. एग्रीकल्चर, 5. आटोमोटिव, 6. हैल्थकेयर, 7. इन्फोरमेशन टैक्नोलाॅजी 8. मीडिया एंड एंटरटेनमैंट 9. रिटेल, 10. फिजिकल एजुकेशन, 11. प्राइवेट सिक्योरिटी, 12. टैलीकाम, 13. टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी, बैंकिंग, फाइनांस सर्विसिज एंड इंश्योरैंस, 15. होम फर्निशिंग, 16. ब्यूटी एंड वैलनैस, 17. इलैक्ट्रॉनिक एंड हार्डवेयर, 18. पलंबर, 19. फूड प्रोसैसिंग
29 मार्च, डांस: कथक एवं भरत नाट्यम
यह हुआ बदलाव
जमा दो कक्षा की डेटशीट कई विषयों की परीक्षा को लेकर बदलाव किए गए हैं। 13 मार्च को होने वाली गणित की परीक्षा अब 15 मार्च को होगी। वहीं, 15 मार्च को राजनीतिक शास्त्र की परीक्षा 17 मार्च को आयोजित की जाएगी। 17 मार्च को होने वाली अकाऊंटैंसी व बायोलाॅजी की परीक्षा अब 18 मार्च को होगी। 18 मार्च को होने वाली साइकोलाॅजी की परीक्षा अब 19 मार्च को रखी गई है। 19 मार्च की इतिहास विषय की परीक्षा 20 मार्च को होगी। 20 मार्च की फ्रैंच विषय की परीक्षा 21 मार्च, 21 मार्च की संस्कृत विषय की परीक्षा अब 22 मार्च को, 22 मार्च को रखी गई कैमिस्ट्री व बिजनेस स्टडी की परीक्षा 24 मार्च, 24 मार्च की जियोग्राफी की 25 मार्च को, 25 मार्च की ह्यूमन इकोलाॅजी एंड फैमिली साइंस की 26 मार्च, 26 मार्च 19 विभिन्न विषयों की परीक्षा अब 28 मार्च जबकि 28 मार्च को होने वाली फिलोसफी की परीक्षा अब 13 मार्च को होगी।