Edited By Kuldeep, Updated: 18 Jan, 2025 09:51 PM
शनिवार को राजधानी शिमला सहित मध्य व उच्च पर्वतीय इलाकों में आसमान पर बादल छाए रहे। मौसम विभाग के अनुसार रविवार को मध्य व उच्च पर्वतीय इलाकों में एक-दो स्थानों पर हल्की बर्फबारी व वर्षा, जबकि 20 व 21 जनवरी को उच्च पर्वतीय इलाकों में हल्की बर्फबारी व...
शिमला (संतोष): शनिवार को राजधानी शिमला सहित मध्य व उच्च पर्वतीय इलाकों में आसमान पर बादल छाए रहे। मौसम विभाग के अनुसार रविवार को मध्य व उच्च पर्वतीय इलाकों में एक-दो स्थानों पर हल्की बर्फबारी व वर्षा, जबकि 20 व 21 जनवरी को उच्च पर्वतीय इलाकों में हल्की बर्फबारी व वर्षा हो सकती है लेकिन 22 व 23 जनवरी को एक बार फिर बर्फबारी होने के आसार हैं। शनिवार को हमीरपुर में अधिकतम तापमान 21.1 डिग्री, राजधानी शिमला में 16 डिग्री रिकार्ड किया गया है लेकिन राज्य में पिछले 24 घंटों में राज्य के अलग-अलग स्थानों पर हल्की बर्फबारी व वर्षा हुई, जिसमें हंसा में 2.5 सैंटीमीटर ताजा हिमपात हुआ, वहीं केलांग में बर्फ के फाहे गिरे।