Edited By Kuldeep, Updated: 18 Jan, 2025 09:36 PM
धर्मशाला में गुजरात के अहमदाबाद से आए परिवार के ऊपर मुसीबत का पहाड़ टूट पड़ा। जब शनिवार शाम एक परिवार की युवती का उस समय देहांत हो गया जब वह पैराग्लाइडिंग करने लगी थी।
कांगड़ा (कालड़ा): धर्मशाला में गुजरात के अहमदाबाद से आए परिवार के ऊपर मुसीबत का पहाड़ टूट पड़ा। जब शनिवार शाम एक परिवार की युवती का उस समय देहांत हो गया जब वह पैराग्लाइडिंग करने लगी थी। एएसपी बीर बहादुर सिंह ने बताया कि गुजरात का रहने वाला एक परिवार घूमने के लिए धर्मशाला आया था। इंद्रूनाग के पास एक युवती खुशी (19) अपने पैराग्लाइडर गाइड के साथ उड़ान पर निकली।
इसके तुरंत बाद पैराग्लाइडर गिर गया। युवती को उपचार के लिए धर्मशाला अस्पताल लाया गया लेकिन उसकी मौत हो गई। पैराग्लाइडर गाइड को कुछ चोटें आईं जिसको उपचार के लिए डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद मैडीकल कालेज टांडा भेजा गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।