HPBOSE: 10वीं और 12वीं कक्षा की व्यावसायिक विषयों की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 3 फरवरी से, शातिर ठग भेज रहे ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब के मैसेज, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें

Edited By Kuldeep, Updated: 08 Jan, 2025 11:28 PM

himachal top 10 news

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बाेर्ड ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 की 10वीं और 12वीं की व्यावसायिक विषयों की प्रैक्टिकल परीक्षाओं की तिथियां घाेषित कर दी हैं। प्रैक्टिकल परीक्षाएं 3 फरवरी से शुरू हाेंगी और 28 फरवरी तक चलेंगी।

हिमाचल डैस्क: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बाेर्ड ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 की 10वीं और 12वीं की व्यावसायिक विषयों की प्रैक्टिकल परीक्षाओं की तिथियां घाेषित कर दी हैं। प्रैक्टिकल परीक्षाएं 3 फरवरी से शुरू हाेंगी और 28 फरवरी तक चलेंगी। साइबर ठगों द्वारा सोशल मीडिया पर लोगों को विभिन्न प्रकार के प्रलोभन देकर ठगी की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है। इनमें से एक ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब ऑफर का झूठा प्रलोभन देकर लोगों के साथ ठगी करने का तरीका भी सामने आया है।

 

पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां

HPBOSE: 10वीं और 12वीं कक्षा की व्यावसायिक विषयों की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 3 फरवरी से
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बाेर्ड ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 की 10वीं और 12वीं की व्यावसायिक विषयों की प्रैक्टिकल परीक्षाओं की तिथियां घाेषित कर दी हैं। प्रैक्टिकल परीक्षाएं 3 फरवरी से शुरू हाेंगी और 28 फरवरी तक चलेंगी।

 सावधान : शातिर ठग भेज रहे ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब के मैसेज, जानिए कैसे बचें
साइबर ठगों द्वारा सोशल मीडिया पर लोगों को विभिन्न प्रकार के प्रलोभन देकर ठगी की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है। इनमें से एक ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब ऑफर का झूठा प्रलोभन देकर लोगों के साथ ठगी करने का तरीका भी सामने आया है।

Shimla: मुख्यमंत्री के चौपर ने बचाई जान, एयरलिफ्ट कर SDM कार्यालय में तैनात कर्मी पहुंचाया अस्पताल
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मानवता की मिसाल कायम करते हुए तुरंत ही चौपर को जिला के दुर्गम इलाके में भेजकर यहां एसडएम कार्यालय में तैनात कर्मचारी को तुरंत आईजीएमसी शिमला पहुंचाया है।

Shimla: एसजेवीएनएल के सुन्नी, लुहरी और धौलासिद्ध प्रोजैक्ट को ओवरटेक करने के मामले पर सुनवाई टली
एसजेवीएनएल के सुन्नी, लुहरी और धौलासिद्ध प्रोजैक्टों को ओवरटेक करने के राज्य सरकार के फैसले को देखते हुए एसजेवीएनएल ने हाईकोर्ट को बताया है कि इस मामले में राज्य सरकार के साथ बातचीत चल रही है।

Kullu: रशोल में बुजुर्ग महिला की हत्या, पति पर भी जानलेवा हमला
रशोल में एक होम स्टे में एक बुजुर्ग महिला की कुछ लोगों ने हत्या कर दी। वहीं उसके बुजुर्ग पति की भी हत्या करने का प्रयास हुआ, लेकिन वह किसी तरह हमलावरों से बच गया। उसे जख्मी हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

Una: ऋण फर्जीवाडे़ को लेकर विजीलैंस ने होटल कारोबारी व बैंक अधिकारियों पर दर्ज किया मामला
धोखाधड़ी कर ऋण हासिल करने और ऋण आबंटन में नियमों की अवहेलना करने को लेकर विजीलैंस ने एक होटल कारोबारी और कांगड़ा बैंक के अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 468, 471, 120-बी और पीसी एक्ट की धारा 13 (1) (ए)/13 (2) के तहत मामला दर्ज किया है।

Himachal: दिल्ली में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिले भरमौर, आनी व करसोग के विधायक, जानें किन मुद्दों पर हुई चर्चा
बुधवार को नई दिल्ली में हिमाचल प्रदेश के 3 विधायकों ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। केंद्रीय मंत्री से मिलने वाले विधायाकों में चम्बा जिला के भरमौर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक डाॅ. जनक राज, कुल्लू जिला के आनी विधानसभा क्षेत्र से विधायक लोकेंद्र कुमार और मंडी जिला के करसोग विधानसभा क्षेत्र से विधायक दीप राज शामिल रहे।

Shimla: डिपो संचालक हर महीने अपनी जेब से पैसे खर्च कर चला रहे पोस मशीनें
सस्ते डिपुओं की सस्ते राशन वितरण प्रणाली में प्रदेश के डिपो संचालक हर माह अपनी जेब से 470 रुपए खर्च कर पाेस मशीनें चलाकर उपभोक्ताओं में राशन वितरित कर रहे हैं। विभाग की ओर से अंगूठा लगाकर राशन वितरित करने के लिए लगाई पाेस मशीनें की सिमें कई वर्षों से बंद पड़ी हैं।

Hamirpur: फौरेंसिक और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा, साइलैंट अटैक से नहीं...इस वजह से हुई थी मजदूर की मौत
नाल्टी के नजदीकी क्षेत्र में बन रहे राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण कार्य में जुटी कंपनी के मजदूर ओम प्रकाश की मौत के मामले में अहम खुलासा हुआ है।

Chamba: मसरूंड वन परिक्षेत्र में विजिलैंस की दबिश, कसमल मामले की जांच शुरू
चम्बा जिले के वन परिक्षेत्र मसरूंड में अवैध रूप से उखाड़ी जा रही कसमल की जांच शुरू हो गई है। बुधवार को विजिलैंस विभाग चम्बा की टीम ने निरीक्षक अश्विनी कुमार की अगुवाई में क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान जगह-जगह भारी मात्रा में कसमल के ढेर पाए गए।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!