Edited By Kuldeep, Updated: 08 Jan, 2025 10:08 PM
रशोल में एक होम स्टे में एक बुजुर्ग महिला की कुछ लोगों ने हत्या कर दी। वहीं उसके बुजुर्ग पति की भी हत्या करने का प्रयास हुआ, लेकिन वह किसी तरह हमलावरों से बच गया।
कुल्लू (शम्भू प्रकाश) : रशोल में एक होम स्टे में एक बुजुर्ग महिला की कुछ लोगों ने हत्या कर दी। वहीं उसके बुजुर्ग पति की भी हत्या करने का प्रयास हुआ, लेकिन वह किसी तरह हमलावरों से बच गया। उसे जख्मी हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हालत में सुधार होने के बाद पुलिस उसके बयान दर्ज करेगी। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर फरार हो गए हैं। पुलिस और एफएसएल टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस के अनुसार बुजुर्ग दंपति रशोल के समीप 4 कमरों का एक होम स्टे चलाता था, जहां बीते दिन कुछ पर्यटक ठहरे हुए थे।
शक जताया जा रहा है कि उन पर्यटकों ने ही इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया होगा। पुलिस होम स्टे के रजिस्टर को भी खंगाल रही है, जिसमें होम स्टे में ठहरने वालों के नाम व पते दर्ज होते हैं। मणिकर्ण थाना प्रभारी संजीव वालिया भी अपनी टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और घटना की छानबीन करते रहे। देर शाम तक हमलावरों को पकड़ा नहीं जा सका था। पुलिस का कहना है कि दंपति पर लाठियों और तेजधार हथियारों से हमला किया गया। वारदात में महिला गंगी देवी (65) निवासी रशोल जिला कुल्लू की मौत हो गई, जबकि महिला के पति धनी राम (70) पर भी हमलावरों ने जानलेवा हमला किया, लेकिन किसी तरह उनकी जान बच गई। ग्रामीणों ने वारदात के बाद बुजुर्ग व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को सूचना दी।
एएसपी संजीव चौहान ने कहा कि बुजुर्ग धनी राम का अस्पताल में उपचार चल रहा है। यह दंपति होम स्टे चलाता था। रात को इनके यहां कोई पर्यटक ठहरे थे। घटना के बाद से पर्यटक फरार हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस पूरे प्रकरण की बारीकी से छानबीन कर रही है।