Shimla: मुख्यमंत्री के चौपर ने बचाई जान, एयरलिफ्ट कर SDM कार्यालय में तैनात कर्मी पहुंचाया अस्पताल

Edited By Kuldeep, Updated: 08 Jan, 2025 08:34 PM

shimla workers airlift hospital

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मानवता की मिसाल कायम करते हुए तुरंत ही चौपर को जिला के दुर्गम इलाके में भेजकर यहां एसडएम कार्यालय में तैनात कर्मचारी को तुरंत आईजीएमसी शिमला पहुंचाया है।

शिमला (संतोष): मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मानवता की मिसाल कायम करते हुए तुरंत ही चौपर को जिला के दुर्गम इलाके में भेजकर यहां एसडएम कार्यालय में तैनात कर्मचारी को तुरंत आईजीएमसी शिमला पहुंचाया है। जिला के दुर्गम क्षेत्र क्वार में एक जिंदगी को बचाने के लिए मुख्यमंत्री ने तुरंत सक्रियता दिखाई और मैडीकल एमरजैंसी की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री ने शिमला जिला प्रशासन के वीरेंद्र ठाकुर को तुरंत एयरलिफ्ट करने के निर्देश दिए।

वीरेंद्र ठाकुर एसडीएम कार्यालय क्वार में तैनात हैं, जिन्हें अचानक असहनीय दर्द उठा, जिस पर तुरंत चिकित्सा सहायता की जरूरत थी। मुख्यमंत्री ने अपने चौपर को तुरंत क्वार भेजा। वीरेंद्र और उनकी बेटी को 4:13 बजे एयरलिफ्ट कर शाम 5 बजे आईजीएमसी शिमला पहुंचाया गया। डाक्टरों ने बताया कि अब वीरेंद्र की हालत स्थिर है। मुख्यमंत्री ने आईजीएमसी प्रशासन को मरीज को हरसंभव और बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री ने इससे पहले भी दुर्गम क्षेत्रों के जरूरतमंद लोगों को तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए अपना चौपर उपलब्ध करवाया है। वीरेंद्र ठाकुर के परिजनों ने मुख्यमंत्री की इस उदारता और उन्हें आईजीएमसी शिमला में उपचार के लिए एयरलिफ्ट करने के लिए आभार जताया।

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

Sunrisers Hyderabad

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!