Edited By Kuldeep, Updated: 08 Jan, 2025 09:51 PM
एसजेवीएनएल के सुन्नी, लुहरी और धौलासिद्ध प्रोजैक्टों को ओवरटेक करने के राज्य सरकार के फैसले को देखते हुए एसजेवीएनएल ने हाईकोर्ट को बताया है कि इस मामले में राज्य सरकार के साथ बातचीत चल रही है।
शिमला (मनोहर): एसजेवीएनएल के सुन्नी, लुहरी और धौलासिद्ध प्रोजैक्टों को ओवरटेक करने के राज्य सरकार के फैसले को देखते हुए एसजेवीएनएल ने हाईकोर्ट को बताया है कि इस मामले में राज्य सरकार के साथ बातचीत चल रही है।
इस पर मुख्य न्यायाधीश गुरमीत सिंह संधवालिया और न्यायाधीश सत्येन वैद्य की खंडपीठ ने मामले की सुनवाई 8 अप्रैल को निर्धारित करने के आदेश जारी किए। इस मामले में हाईकोर्ट ने सतलुज जल विद्युत निगम के खिलाफ कोई सख्त कदम न उठाने के आदेश दिए हैं। केंद्र सरकार के उपक्रम और प्रदेश सरकार के बीच रॉयल्टी को लेकर खींचतान चल रही है।