मुख्यमंत्री ने कहा: प्रदेश में अब डिजिटल माध्यम से होगी दूध की खरीद, नए साल पर नहीं होगी बर्फबारी, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें

Edited By Kuldeep, Updated: 31 Dec, 2024 11:31 PM

himachal top 10 news

हिमाचल में अब प्रदेश सरकार पशुपालकों से डिजिटल माध्यम से दूध खरीदेगी। प्राथमिक चरण में प्रायोगिक आधार पर 8 से 10 समितियों में दूध खरीद का कार्य डिजिटल माध्यम से शुरू किया जाएगा।

हिमाचल डैस्क: हिमाचल में अब प्रदेश सरकार पशुपालकों से डिजिटल माध्यम से दूध खरीदेगी। प्राथमिक चरण में प्रायोगिक आधार पर 8 से 10 समितियों में दूध खरीद का कार्य डिजिटल माध्यम से शुरू किया जाएगा। हिमाचल में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इस बात का अंदाजा इससे भी लगाया जा सकता है कि प्रदेश के लाहौल-स्पीति में न्यूनतम तापमान -17.3 डिग्री तक पहुंच गया है। वहीं प्रदेश के 6 शहरों का तापमान शून्य से नीचे चला गया है।

 

पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां 

Shimla: प्रदेश में डिजिटल माध्यम से होगी अब दूध खरीद : मुख्यमंत्री
हिमाचल में अब प्रदेश सरकार पशुपालकों से डिजिटल माध्यम से दूध खरीदेगी। प्राथमिक चरण में प्रायोगिक आधार पर 8 से 10 समितियों में दूध खरीद का कार्य डिजिटल माध्यम से शुरू किया जाएगा।

Himachal Weather: नए साल पर नहीं होगी बर्फबारी, लाहौल-स्पीति में -17.3 डिग्री तापमान
हिमाचल में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इस बात का अंदाजा इससे भी लगाया जा सकता है कि प्रदेश के लाहौल-स्पीति में न्यूनतम तापमान -17.3 डिग्री तक पहुंच गया है। वहीं प्रदेश के 6 शहरों का तापमान शून्य से नीचे चला गया है।

Shimla: 10 हजार गाड़ियों मेें 50 हजार लोग पहुंचे शिमला, पुलिस ने की वाहनों की चैकिंग, गाड़ियों में मिले डंडे
नए साल पर राजधानी शिमला में 10 हजार गाड़ियों में करीब 50 हजार लोग शिमला पहुंचे। देर शाम करीब 6 बजे तक शिमला में 10,622 गाड़ियां पहुंचीं। इनमें जहां शोघी बैरियर में 4257 गाड़ियों ने एंट्री की।

Kullu: काईस में अश्लील गालियां देकर भगाईं बुरी शक्तियां
जिला के काईस में मंगलवार को दियाली पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान स्थानीय लोगों द्वारा अनूठी परंपरा का निर्वाहन किया गया। लोगों द्वारा अश्लील जुमले गाकर बुरी शक्तियों का अंत किया गया। माता दशमी वारदा के जेठाली के सिर पर मेंढे के सींग लगाकर देव स्थल की परिक्रमा की गई।

Chamba: डल्हौजी की 18 वर्षीय गौरजा ने अंग्रेजी में लिखी 50 से अधिक कविताएं
जिला चम्बा के डल्हौजी की गौरजा कौशल ने लेखन कला का जौहर दिखाया है। 18 वर्षीय गौरजा को बचपन से ही कविता लिखने का शौक था और अब तक 50 से ज्यादा कविताएं लिख चुकी है। इसमें खास बात यह है कि अधिकतर कविताएं अंग्रेजी माध्यम में लिखी गई हैं।

Kangra: 350 स्कूलाें ने अभी तक जमा नहीं करवाई बच्चाें की बाेर्ड परीक्षा फीस
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बाेर्ड के अधीन लगभग 548 स्कूल आते हैं। इनमें से 363 सीनियर सैकेंडरी स्कूल और 185 हाई स्कूल हैं। इन 548 स्कूलाें में हजाराें बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं, लेकिन इन सीनियर और हाई स्कूलाें के लगभग 350 स्कूलाें ने अभी तक बच्चाें का बाेर्ड परीक्षा शुल्क जमा नहीं करवाया है।

Shimla: स्थानांतरण नीति के प्रावधानों में मनमाने तरीके से छूट देना गैर-कानूनी : हाईकोर्ट
हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने स्थानांतरण नीति के प्रावधानों में मनमाने तरीके से छूट देने को गैर-कानूनी ठहराया है। कोर्ट ने कहा कि स्थानांतरण नीति के प्रावधानों को किसी विशेष कर्मी को समायोजित करने के लिए सिर्फ इसलिए शिथिल नहीं किया जा सकता क्योंकि सर्वोच्च प्राधिकारी के पास शिथिलता की शक्ति का प्रयोग करने का विवेक है।

Shimla: मुख्यमंत्री के साथ अन्य नेताओं ने दी प्रदेशवासियों को नववर्ष की बधाई
राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया एवं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने प्रदेश के लोगों को नववर्ष 2025 की बधाई दी है।

Shimla: नए साल का जश्न मनाने आए पंजाब के 4 युवकों से नशे की खेप बरामद
शिमला में नए साल का जश्न मनाने हजारों की संख्या में सैलानी पहुंच रहे हैं। इसी बीच सैलानियों के वेश में पंजाब के चार चिट्टा तस्कर शिमला पहुंचे थे। इन तस्करों को शिमला पुलिस ने चिट्टे के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

Solan: नववर्ष से पहले कालका से शिमला तक हुआ पैनोरेमिक कोच वाली रेल का ट्रायल
नए साल का जश्न मनाने के लिए देश-विदेश से सैलानी सड़क व रेल मार्ग से शिमला पहुंच रहे हैं। फिलहाल कालका से शिमला मार्ग पर 6 रेलगाड़ियां चल रही हैं जिसमें नए साल के रश को देखते हुए रेलवे विभाग ने एक स्पैशल रेल भी चलाई है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!