Shimla: 10 हजार गाड़ियों मेें 50 हजार लोग पहुंचे शिमला, पुलिस ने की वाहनों की चैकिंग, गाड़ियों में मिले डंडे

Edited By Kuldeep, Updated: 31 Dec, 2024 11:11 PM

shimla 50 thousand people vehicles sticks

नए साल पर राजधानी शिमला में 10 हजार गाड़ियों में करीब 50 हजार लोग शिमला पहुंचे। देर शाम करीब 6 बजे तक शिमला में 10,622 गाड़ियां पहुंचीं। इनमें जहां शोघी बैरियर में 4257 गाड़ियों ने एंट्री की।

शिमला (राजेश): नए साल पर राजधानी शिमला में 10 हजार गाड़ियों में करीब 50 हजार लोग शिमला पहुंचे। देर शाम करीब 6 बजे तक शिमला में 10,622 गाड़ियां पहुंचीं। इनमें जहां शोघी बैरियर में 4257 गाड़ियों ने एंट्री की। वहीं 6365 गाड़ियों ने वापसी की। बाहरी राज्यों से भारी संख्या में शिमला पहुंच रहे पर्यटकों के वाहनों की शिमला पुलिस ने शोघी में तलाशी भी की। तलाशी के दौरान शिमला पुलिस ने कई वाहनों से डंडे, लाठियां, लोहे की रॉड व तेजधार हथियार भी बरामद किए। पुलिस ने इन हथियारों को अपने के कब्जे में लिया और सैलानियों को अनुशासन के साथ रहने की सलाह दी।

देर रात तक गश्त करते रहे पुलिस जवान
शिमला में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए शिमला पुलिस के जवान देर रात तक गश्त करते नजर आए। शहर में करीब 200 जवान पहरा देते रहे। कैथू में बने मास्टर कंट्रोल रूम में पुलिस के जवान सीसीटीवी कैमरों की मॉनीटरिंग करते रहे।

रिज पर शाम ढलते झलके जाम
राजधानी में शाम ढलते ही नए साल का जश्न शुरू हो गया। पर्यटकों के साथ-साथ स्थानीय लोग भी शराब की बोतलों के साथ जगह-जगह पर गाने लगाकर झूमते नजर आए। कुछ पर्यटकों ने शराब की बोतलों को हाथ में लेकर शिमला के रिज मैदान पर भी जश्न मनाया। बाहरी राज्यों से आए कुछ सैलानियों ने शाम के समय रिज मैदान अपने साथ लाए स्पीकर में गाने बजाना शुरू कर दिए। इसके बाद सैलानी स्पीकर में बज रहे गानों की धुनों पर रिज पर नाचने लगे। इसी दौरान कुछ पर्यटकों ने शराब की बोतलों को हाथ में उठाकर नाचना शुरू कर दिया।

शिमला शहर में हल्का जाम
शिमला शहर में नए साल का जश्न मनाने आए वाहनों के चलते हल्ो जाम की स्थिति भी बनी रही लेकिन पुलिस की मुस्तैदी के चलते जाम खुलता भी रहा। लोगों का कहना था कि बीते दिनों से मंगलवार को जाम कम था।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!