Edited By Kuldeep, Updated: 31 Dec, 2024 11:03 PM
जिला के काईस में मंगलवार को दियाली पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान स्थानीय लोगों द्वारा अनूठी परंपरा का निर्वाहन किया गया। लोगों द्वारा अश्लील जुमले गाकर बुरी शक्तियों का अंत किया गया।
कुल्लू (धनी राम): जिला के काईस में मंगलवार को दियाली पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान स्थानीय लोगों द्वारा अनूठी परंपरा का निर्वाहन किया गया। लोगों द्वारा अश्लील जुमले गाकर बुरी शक्तियों का अंत किया गया। माता दशमी वारदा के जेठाली के सिर पर मेंढे के सींग लगाकर देव स्थल की परिक्रमा की गई। इससे पहले काईस के कठाराआगे में लोगों ने जमकर अश्लील जुमले कसे। माना जाता है कि ऐसा करने पर हारियान क्षेत्र में बुरी शक्तियों का प्रभाव खत्म हो जाता है।
माता दशमी वारदा केे कारदार दोत राम ठाकुर ने कहा कि काईस में सदियों पुरानी अद्भुत परंपरा का निर्वाहन किया गया। उन्होंने कहा कि पहले विधिवत पूजा की गई, जिसके बाद जेठाली के सिर पर सींग लगाए गए। उन्हाेंने कहा कि अश्लील गालियां देने से आसुरी शक्तियों का नाश होता है, जिससे इलाके में सुख-शांति बनी रहती हैै।