हिमाचल में स्कूली छुट्टियों का बदलेगा शैड्यूल, अब रिजल्ट के बाद नहीं मिलेगी कोई छुट्टी, प्रदेश के डिपुओं में पहुंची कनाडा की दाल, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें

Edited By Kuldeep, Updated: 10 Dec, 2024 11:13 PM

himachal top 10 news

हिमाचल प्रदेश में स्कूलों की छुट्टियों का शैड्यूल बदलने वाला है। शिक्षा विभाग ने स्कूली छुट्टियों के नए टैंटेटिव शैड्यूल की घोषणा की है, जिसमें दोनों समर और विंटर ब्रेक के लिए छुट्टियों का पूरा खाका तैयार किया गया है।

हिमाचल डैस्क: हिमाचल प्रदेश में स्कूलों की छुट्टियों का शैड्यूल बदलने वाला है। शिक्षा विभाग ने स्कूली छुट्टियों के नए टैंटेटिव शैड्यूल की घोषणा की है, जिसमें दोनों समर और विंटर ब्रेक के लिए छुट्टियों का पूरा खाका तैयार किया गया है। सस्ते राशन के डिपुओं में इस बार उपभोक्ताओं को कनाडा की मलका दाल मिलेगी। डिपुओं में कनाडा की यह मलका दाल पहुंचने भी शुरू हो गई है। प्रदेश के अधिकतर डिपुओं में मलका दाल की सप्लाई पहुंची है, वहीं जिन डिपुओं में यह दाल नहीं पहुंची है उन डिपुओं में भी यह दाल पहुंच जाएगी।

 

पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां

हिमाचल में स्कूली छुट्टियों का बदलेगा शैड्यूल, अब रिजल्ट के बाद नहीं मिलेगी कोई छुट्टी
हिमाचल प्रदेश में स्कूलों की छुट्टियों का शैड्यूल बदलने वाला है। शिक्षा विभाग ने स्कूली छुट्टियों के नए टैंटेटिव शैड्यूल की घोषणा की है, जिसमें दोनों समर और विंटर ब्रेक के लिए छुट्टियों का पूरा खाका तैयार किया गया है।

Shimla: डिपुओं में पहुंची कनाडा की दाल, जानें उपभोक्ताओं को चुकाने होंगे कितने दाम
सस्ते राशन के डिपुओं में इस बार उपभोक्ताओं को कनाडा की मलका दाल मिलेगी। डिपुओं में कनाडा की यह मलका दाल पहुंचने भी शुरू हो गई है। प्रदेश के अधिकतर डिपुओं में मलका दाल की सप्लाई पहुंची है, वहीं जिन डिपुओं में यह दाल नहीं पहुंची है उन डिपुओं में भी यह दाल पहुंच जाएगी।

Kangra: पालमपुर में बनेगा हिमाचल का पहला हाईटैक हैलीपोर्ट, दो सप्ताह के भीतर होंगे टैंडर जारी
केंद्रीय उड़ान योजना दो के अंतर्गत जिला कांगड़ा में पालमपुर तथा धर्मशाला के नजदीक रक्कड़ में जल्द ही दो हैलीपोर्ट बन कर तैयार हो जाएंगे। इन दोनों हैलीपोर्ट के निर्माण को लेकर प्रशासनिक व तकनीकी मंजूरी सहित सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं।

Shimla: एचएएस की मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण हुए 30 उम्मीदवार, पर्सनैलिटी टैस्ट के लिए हुए क्वालीफाई
हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा संयुक्त (मुख्य) परीक्षा (एचएएस) - 2024 का परिणाम घोषित कर दिया गया है। इस परीक्षा में 30 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए हैं। यह उम्मीदवार अब पर्सनैलिटी टैस्ट के लिए क्वालीफाई हुए हैं।

Kangra: विधानसभा के 7वें सत्र में 1100 पुलिस अधिकारी व कर्मचारी संभालेंगे माेर्चा  
हिमाचल प्रदेश की 14वीं विधानसभा का 7वां सत्र 18 से 21 दिसम्बर तक धर्मशाला के तपोवन विधानसभा भवन में आयोजित किया जाएगा। विधानसभा के शीतकालीन सत्र के लिए कांगड़ा पुलिस विभाग की ओर से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्लान तैयार कर लिया गया है।

Shimla: दिल्ली में अटके 2,000 करोड़ के प्रोजैक्टों की अड़चनें दूर करेगी सरकार
केंद्र सरकार में विभिन्न कारणों से अटके करीब 2,000 करोड़ रुपए के प्रोजैक्टों में आ रही अड़चनों को राज्य सरकार दूर करेगी। विशेष केंद्रीय सहायता प्राप्त ऐसे प्रोजैक्टों को प्रदेश सरकार के अधिकांश विभागों की तरफ से स्वीकृति दे दी गई है, लेकिन ऐसे प्रस्ताव सिरे नहीं चढ़े हैं।

Shimla: एचपीयू के 23 कर्मचारियों को मिला पदोन्नति का तोहफा  
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में 23 कर्मचारियों को पदोन्नति का तोहफा मिला है। लंबे समय से यह पदोन्नतियां लटकी हुई थीं। इस मामले को लेकर ईसी सदस्य सुनील दत्त व यूनिवर्सिटी कोर्ट सदस्य सुरेश कुमार वर्मा ने बीते सप्ताह विश्वविद्यालय परिसर में धरना भी दिया था।

Chamba: निजी क्वार्टर में मिला जिला कार्यक्रम अधिकारी का शव
महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई है। मंगलवार को उनका शव निजी क्वार्टर में बरामद हुआ। शव की पहचान राकेश कुमार चौधरी निवासी गांव गग्गल तहसील धीरा जिला कांगड़ा के रूप में हुई है।

हिमाचल में ई-वाहनों के संचालन को 41 स्थलों पर स्थापित होंगे ई-चार्जिंग स्टेशन
हिमाचल में ई-वाहनों के संचालन व सरकार की ई-टैक्सी योजना को सफल बनाने के लिए सरकार प्रदेश के 41 स्थलों पर ई-चार्जिंग स्टेशन स्थापित करेगी। मंगलवार को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की उपस्थिति में परिवहन विभाग और दो कंपनियों के बीच प्रदेश सरकार द्वारा चिन्हित चार ग्रीन कॉरिडोर में सुविधाएं बढ़ाने के लिए एमओयू हस्ताक्षरित किया गया।

Himachal: आनी में निजी बस खाई में गिरी, चालक सहित 3 की मौत, 42 यात्री थे सवार
कुल्लू जिला के आनी उपमंडल की आनी-शवाड़ सड़क पर एक दर्दनाक बस दुर्घटना पेश आई है। जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह शकैल्ड के पास एक निजी बस गहरी खाई में गिर गई। इस बस में करीब 42 यात्री सवार थे।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!