Edited By Vijay, Updated: 10 Dec, 2024 01:12 PM
कुल्लू जिला के आनी उपमंडल की आनी-शवाड़ सड़क पर एक दर्दनाक बस दुर्घटना पेश आई है। जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह शकैल्ड के पास एक निजी बस गहरी खाई में गिर गई।
कुल्लू (गौरीशंकर): कुल्लू जिला के आनी उपमंडल की आनी-शवाड़ सड़क पर एक दर्दनाक बस दुर्घटना पेश आई है। जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह शकैल्ड के पास एक निजी बस गहरी खाई में गिर गई। इस बस में करीब 42 यात्री सवार थे। इनमें से 3 लोगाें की मौत हो गई, जबकि अन्य घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन, पुलिस और रैस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह बस (एचपी 65-4768) करसोग से आनी आ रही थी। शकैल्ड के पास अचानक बस अनियंत्रित हो गई और खाई में जा गिरी। इस दौरान जोरदार आवाज हुई, जिससे आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घटना की सूचना पुलिस को दी। दुर्घटना के तुरंत बाद पुलिस और प्रशासन ने बचाव कार्य शुरू कर दिया। स्थानीय लोगों ने भी बचाव कार्य में सहयोग दिया। हादसे में बस चालक दीनानाथ (56) पुत्र भूतेश्वर निवासी गांव बाउरी, डाकघर भथल, तहसील करसोग व जिला मंडी, केशव राम (55) पुत्र कांशी राम निवासी गांव टिप्पर, डाकघर कोठी, तहसील आनी व जिला कुल्लू और गुलशन पुत्र सुरेश कुमार गांव कटोली, डाकघर कंडूगाड तहसील आनी, जिला कुल्लू की मौत हुई है। देर शाम 6 बजे तक 25 से ज्यादा घायलों को रामपुर अस्पताल और आईजीएमसी शिमला रैफर कर दिया गया। जिन लोगों को सामान्य चोटें आई हैं, उनका इलाज सिविल अस्पताल आनी में चल रहा है।
पुलिस के अनुसार बस पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है, जिससे बचाव कार्य में दिक्कतें पेश आईं। उधर, डीएसपी आनी चंद्रशेखर ने हादसे की पुष्टि करते हुए कहा कि सूचना मिलते ही वे टीम सहित घटनास्थल पर पहुंच गए और रैस्क्यू ऑप्रेशन का मोर्चा संभाला। उन्होंने बताया कि इस हादसे में चालक सहित 3 लोगों की मौत हुई, वहीं अन्य घायलों का इलाज करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। तहसीलदार आनी भीम सिंह नेगी ने हादसे में मारे गए लोगों के परिवारजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here