रैगिंग मामले में 7 छात्र निलंबित, सरकार ने IPS बिमल गुप्ता को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें

Edited By Vijay, Updated: 04 Dec, 2024 08:34 PM

himachal top 10 news

डाॅ. वाईएस परमार राजकीय मेडिकल काॅलेज नाहन में सामने आए रैगिंग के मामले में 7 छात्रों को निलंबित कर दिया गया है। सैलानियों को लाहौल के जिस्पा और कोकसर से आगे भेजने काे लेकर बुधवार को....

हिमाचल डैस्क: डाॅ. वाईएस परमार राजकीय मेडिकल काॅलेज नाहन में सामने आए रैगिंग के मामले में 7 छात्रों को निलंबित कर दिया गया है। सैलानियों को लाहौल के जिस्पा और कोकसर से आगे भेजने काे लेकर बुधवार को लाहौल-स्पीति प्रशासन ने लेह और कारगिल प्रशासन के साथ वर्चुअली बैठक की। प्रदेश सरकार ने आईजी वैल्फेयर एंड एडमिनिस्ट्रेशन पुलिस मुख्यालय बिमल गुप्ता को अब आईजी स्टेट विजिलैंस एंड एंटी क्रप्शन ब्यूरो लगाया है। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि भाजपा जितना मर्जी जोर लगाए सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी। हिमाचल प्रदेश में अब केरल की तर्ज पर कैंसर, अधरंग (पक्षाघात) और चलने-फिरने में असमर्थ मरीजों को घर पर ही उपचार और देखभाल मिलेगी। राज्य के 14 अस्पतालों को डैंटल डाॅक्टर मिल गए हैं। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सुक्खू सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश के मुखिया झूठ बोल रहे हैं और बीमारों के साथ नाइंसाफी कर रहे हैं। दिल्ली में आयोजित डीएवी राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता 2024 में ठाकुर कुश्ती अकादमी चांदपुर की महिला पहलवान कुनिषिका ने 62 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक को अपने नाम किया है। किन्नौर पुलिस की ओर से नशे के खिलाफ जिले में चलाई गए विशेष अभियान में रिकांगपिओ पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है।

पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां

एंटी रैगिंग जांच समिति ने रैगिंग में संलिप्त 7 छात्रों को किया निलंबित
डाॅ. वाईएस परमार राजकीय मेडिकल काॅलेज नाहन के प्रधानाचार्य डा. राजीव तूली ने जानकारी देते हुए बताया कि एंटी रैगिंग जांच समिति को एक गुमनाम शिकायत प्राप्त हुई जिस पर संज्ञान लेते हुए संस्थागत जांच समिति ने पाया कि 2023 बैच के दो वर्षीय एमबीबीएस के 7 छात्र 26 नवम्बर, 2024 को अपने जूनियर्स की रैगिंग में शामिल थे। 

सैलानियों को 8 दिसम्बर तक लेह-लद्दाख जाने की अनुमति, फिर बंद होगी आवाजाही
सैलानियों को लाहौल के जिस्पा और कोकसर से आगे भेजने काे लेकर बुधवार को लाहौल-स्पीति प्रशासन ने लेह और कारगिल प्रशासन के साथ वर्चुअली बैठक की। हिमपात और ठंड के चलते इन सड़कों पर गाड़ी चलाना खतरनाक हो गया है, जिससे कभी भी कोई हादसा हो सकता है।

सरकार ने आईपीएस बिमल गुप्ता को फिर सौंपा आईजी स्टेट विजिलैंस का जिम्मा
प्रदेश सरकार ने आईजी वैल्फेयर एंड एडमिनिस्ट्रेशन पुलिस मुख्यालय बिमल गुप्ता को अब आईजी स्टेट विजिलैंस एंड एंटी क्रप्शन ब्यूरो लगाया है। इस संबंध में मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना की तरफ से बुधवार को अधिसूचना जारी की गई है, जो तत्काल प्रभाव से जनहित में प्रभावी मानी जाएगी। 

डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने BJP पर साधा निशाना, बोले-अपना कार्यकाल पूरा करेगी सरकार
उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि भाजपा जितना मर्जी जोर लगाए सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी। उन्होंने कहा कि राजनीतिक लड़ाई को जीतने के बाद आर्थिक मोर्चे पर भी सरकार जीतेगी। उन्होंने यह भी कहा कि यदि विपक्ष ने सरकार के खिलाफ दुष्प्रचार बंद नहीं किया तो भाजपा के खिलाफ प्रदेशव्यापी पोल खोलो अभियान चलाया जाएगा। 

अब हिमाचल में कैंसर, अधरंग और चलने में असमर्थ मरीजों को घर पर मिलेगा उपचार
हिमाचल प्रदेश में अब केरल की तर्ज पर कैंसर, अधरंग (पक्षाघात) और चलने-फिरने में असमर्थ मरीजों को घर पर ही उपचार और देखभाल मिलेगी। पैलिएटिव केयर के जरिये इन मरीजों को घर-द्वार ही उपचार और दवाइयों की सहूलियत मिलेगी, ताकि उन्हें अस्पतालों में जाने की मुश्किलों से बचाया जा सके।

14 अस्पतालों को मिले डैंटल डाॅक्टर, अनुबंध के आधार पर प्रतिमाह इतना मिलेगा वेतन
राज्य के 14 अस्पतालों को डैंटल डाॅक्टर मिल गए हैं। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग की सिफारिशों के बाद स्वास्थ्य विभाग ने इनकी नियुक्तियों संबंधी अधिसूचना जारी कर दी है और इन्हें नई जगहों पर पोस्टिंग दे दी है। अनुबंध के आधार पर एक वर्ष तक प्रतिमाह इन्हें 33,660 रुपए वेतन मिलेगा।

जयराम ठाकुर का सुक्खू सरकार पर तीखा प्रहार, बोले-IGMC में मरीजों को मिल रहा अधूरा इलाज
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सुक्खू सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश के मुखिया झूठ बोल रहे हैं और बीमारों के साथ नाइंसाफी कर रहे हैं। आईजीएमसी में कैंसर की दवा तक उपलब्ध नहीं करवा पाए हैं और ओपन हार्ट सर्जरी के रोगियों को ऑप्रेशन बैड से वापस लौटाया जा रहा है।

बिलासपुर की बेटी ने दिल्ली में जमाई धाक, कुश्ती में जीता स्वर्ण पदक
दिल्ली में आयोजित डीएवी राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता 2024 में ठाकुर कुश्ती अकादमी चांदपुर की महिला पहलवान कुनिषिका ने 62 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक को अपने नाम किया है। कोच विवेक ठाकुर ने बताया कि कुनिषिका ने सैमीफाइनल में हरियाणा की पहलवान और फाइनल में झारखंड की महिला पहलवान को हराकर स्वर्ण पदक हिमाचल प्रदेश की झोली में डाला है। 

21 वर्षीय पलक का स्पीड को लेकर क्रेज, अच्छे-अच्छों को किया हैरान, अनोखी है राइडर बनने की कहानी
मनाली की रहने वाली 21 साल की पलक का स्पीड को लेकर क्रेज अच्छे-अच्छों को हैरान कर देता है। पलक ने बताया कि वह काफी छोटी उम्र से साइक्लिंग करती आई है और ऐसे में कई साइक्लिंग एक्सपीडिशन में ही हिस्सा लेती रही है। लेकिन 18 साल की होने के बाद उन्होंने बाइक चलाना सीखा और अब बाइक की स्पीड को नियंत्रित करना उन्हें अलग ही कॉन्फिडेंस देता है।

किन्नौर पुलिस ने पकड़ी 2 किलो 160 ग्राम चरस की बड़ी खेप
किन्नौर पुलिस की ओर से नशे के खिलाफ जिले में चलाई गए विशेष अभियान में रिकांगपिओ पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। पुलिस थाना रिकांगपिओ के अंतर्गत गठित विशेष अन्वेषण टीम (SIT) को यह बड़ी कामयाबी तब मिली जब टीम को राष्ट्रीय उच्चमार्ग-5 पर रल्ली के पास एक नेपाली मूल के व्यक्ति...

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!