Kullu: 21 वर्षीय पलक का स्पीड को लेकर क्रेज, अच्छे-अच्छों को किया हैरान, अनोखी है राइडर बनने की कहानी

Edited By Jyoti M, Updated: 04 Dec, 2024 03:39 PM

kullu 21 year old palak s craze for speed has surprised even the best

मनाली की रहने वाली 21 साल की पलक का स्पीड को लेकर क्रेज अच्छे-अच्छों को हैरान कर देता है। पलक ने बताया कि वह काफी छोटी उम्र से साइक्लिंग करती आई है और ऐसे में कई साइक्लिंग एक्सपीडिशन में ही हिस्सा लेती रही है।

हिमाचल डेस्क। मनाली की रहने वाली 21 साल की पलक का स्पीड को लेकर क्रेज अच्छे-अच्छों को हैरान कर देता है। पलक ने बताया कि वह काफी छोटी उम्र से साइक्लिंग करती आई है और ऐसे में कई साइक्लिंग एक्सपीडिशन में ही हिस्सा लेती रही है। लेकिन 18 साल की होने के बाद उन्होंने बाइक चलाना सीखा और अब बाइक की स्पीड को नियंत्रित करना उन्हें अलग ही कॉन्फिडेंस देता है।

बता दें कि कुल्लू में हिमालयन एक्ट्रीम मोटर्स द्वारा चलाए गए फेस्टिवल ऑफ स्पीड में कई सारी महिला राइडर्स ने हिस्सा लिया। लेकिन सबकी निगाहें पलक पर टिकी हुई थी। पलक बाइक रेस कैटगरी में एक मात्र महिला राइडर थी, जिसने अपनी स्पीड और बैलेंस का अच्छा प्रदर्शन करके इस प्रतियोगिता में सेमी फाइनल तक अपनी जगह बनाई।

इवेंट के दौरान लोगों ने भी बढ़ाया हौसला

पलक ने बताया कि यह उनका पहला इवेंट है। इसके पहले वह रोड पर और कुल्लू मनाली की ट्रेल पर बाइक चला चुकी है। लेकिन रेसिंग के लिए बने इस तरह के टेक्निकल टर्न वाले ट्रैक पर बाइक चलना उनके लिए भी नया अनुभव था। उन्होंने बताया कि पहले दिन जब वह अपना लैप पूरा करने के लिए मैदान में गई तो उनकी स्पीड काफी कम थी, लेकिन अगले दिन तक उन्होंने ट्रैक को समझा और बेहतर प्रदर्शन किया। लेकिन इस दौरान भी उनके आसपास के लोगों और टीम मेट्स ने उनका हौंसला बढ़ाया।

परिवार का रहा है सहयोग

पलक ने बताया कि उनके इस शौक को उनके परिवार द्वारा पूरा सहयोग किया जाता है। ऐसे में उन्हें बाइक राइडिंग करने में और भी जोश मिलता है। अभी पलक अंडर ग्रैजुएट स्टूडेंट है और साथ में अपने बाइक राइडिंग के शौक को भी पूरा कर रही है।

पलक ने सभी लड़कियों को भी यही संदेश दिया कि उन्हें जिंदगी में अगर रफ्तार से डर लगता है तो भी एक न एक बार जरूर इसे सीखना चाहिए।


 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!