Edited By Kuldeep, Updated: 26 May, 2025 10:57 PM
हिमाचल प्रदेश सरकार ने राज्य के सभी शैक्षणिक संस्थानों के लिए स्काऊटिंग गतिविधियां चलाना अनिवार्य कर दिया है। इसी कड़ी में विभाग ने सभी सरकारी व निजी स्कूलों में स्काऊट्स एंड गाइड्स यूनिट शुरू करने के निर्देश दिए हैं।
हिमाचल डैस्क: हिमाचल प्रदेश सरकार ने राज्य के सभी शैक्षणिक संस्थानों के लिए स्काऊटिंग गतिविधियां चलाना अनिवार्य कर दिया है। इसी कड़ी में विभाग ने सभी सरकारी व निजी स्कूलों में स्काऊट्स एंड गाइड्स यूनिट शुरू करने के निर्देश दिए हैं। सोमवार को जारी किए गए यैलो अलर्ट के बीच में राजधानी शिमला सहित कई इलाकों में हल्के बादलों के साथ धूप खिली और बारिश नहीं हुई, अपितु ऊना के अधिकतम तापमान में उछाल आया है।
पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां
हिमाचल के सभी सरकारी व निजी स्कूलों में स्काऊट्स एंड गाइड्स यूनिट अनिवार्य
हिमाचल प्रदेश सरकार ने राज्य के सभी शैक्षणिक संस्थानों के लिए स्काऊटिंग गतिविधियां चलाना अनिवार्य कर दिया है। इसी कड़ी में विभाग ने सभी सरकारी व निजी स्कूलों में स्काऊट्स एंड गाइड्स यूनिट शुरू करने के निर्देश दिए हैं।
Weather Update: कल 5 जिलों में रहेगा ऑरैंज अलर्ट, 30 मई तक खराब रहेगा मौसम
सोमवार को जारी किए गए यैलो अलर्ट के बीच में राजधानी शिमला सहित कई इलाकों में हल्के बादलों के साथ धूप खिली और बारिश नहीं हुई, अपितु ऊना के अधिकतम तापमान में उछाल आया है।
Himachal: प्रदेश हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश तरलोक सिंह चौहान होंगे झारखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश
हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश तरलोक सिंह चौहान झारखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश होंगे। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम द्वारा जारी स्टेटमैंट में कहा गया है कि न्यायाधीश तरलोक सिंह चौहान मुख्य न्यायाधीश नियुक्त होने के बाद झारखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के तबादले के पश्चात होने वाले रिक्त पद को संभालेंगे।
Mandi: दोस्तों के साथ नहाने गए 16 वर्षीय शुभम की मौ#त, परिजनों पर टूटा दुखों का पहाड़
लडभड़ोल क्षेत्र के गांव करसाल में 16 वर्षीय बालक की डूबने से मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार शुभम पुत्र अर्जुन अपने दोस्तों के साथ सोमवार को करसाल खड्ड में नहाने गया था और इसी दौरान वह डूब गया।
Himachal: 1 जून से तबादलों पर रोक, 24 दिन में बदले 1,120 शिक्षक
हिमाचल प्रदेश में शिक्षकों के तबादले पर 1 जून से रोक लग जाएगी। ऐसे में विभाग में इन दिनों शिक्षकों के तबादलों को लेकर अफरा-तफरी मची हुई है। शिक्षा निदेशालय को तबादले को लेकर शिक्षकों के 18,000 आवेदन मिले हैं।
Himachal: टकोली टोल प्लाजा पर हुड़दंग, बाहरी राज्य के युवकों ने लहराई तलवारें
कीरतपुर-मनाली फोरलेन पर टकोली टोल प्लाजा में रविवार रात्रि करीब साढ़े 8 बजे मनाली से मंडी की ओर जा रहे बाहरी राज्य से आए युवकों ने टोल न देने को लेकर खूब हुड़दंग मचाया और तलवारें भी लहराईं।
Himachal: विमल नेगी मौत भ्रष्टाचार का है मामला, मुख्यमंत्री के करीबी हैं शामिल : जयराम ठाकुर
नेता प्रतिपक्ष और पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने घुमारवीं में सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि विमल नेगी केस में कई अहम सबूत मिटाने की कोशिश हुई। सबसे बड़ा सवाल ये है कि एक जरूरी पैन ड्राइव पहले छुपाई गई और बाद में उसका सारा डेटा मिटा दिया गया।
Himachal: विकलांग चुंहकू राम का नहीं कोई सहारा, पति-पत्नी व बच्चों के पास न रहने को मकान न खाने को रोटी
घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत तियूण खास के गांव तियूण (गढ़) निवासी अपंग चुंहकू राम व उसकी पत्नी भागा देवी की हालत गरीबी व हालात की मार के चलते बेहद दयनीय हो चुकी है।
Himachal: किसानों के लिए खुशखबरी, अधिक उत्पादन देगी धान की ये दो किस्में ब्लास्ट रोग रोधी
धान उत्पादन के क्षेत्र में वैज्ञानिकों को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। धान की फसल पर अपना प्रभाव से उत्पादन को प्रभावित करने वाले ब्लास्ट रोग के प्रतिरोधी दो धान की किस्म को विकसित करने में कृषि वैज्ञानिक सफल हुए हैं।
Himachal: नैशनल हैल्थ मिशन कार्यालय जा रहे डॉक्टर पर जानलेवा हमला, हमलावर मौके से फरार
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां कसुम्पटी स्थित नैशनल हैल्थ मिशन कार्यालय जा रहे डॉक्टर विकास शर्मा पर एक अज्ञात व्यक्ति ने जानलेवा हमला कर दिया।