Himachal: टकोली टोल प्लाजा पर हुड़दंग, बाहरी राज्य के युवकों ने लहराई तलवारें

Edited By Kuldeep, Updated: 26 May, 2025 09:11 PM

takoli toll plaza youth swords

कीरतपुर-मनाली फोरलेन पर टकोली टोल प्लाजा में रविवार रात्रि करीब साढ़े 8 बजे मनाली से मंडी की ओर जा रहे बाहरी राज्य से आए युवकों ने टोल न देने को लेकर खूब हुड़दंग मचाया और तलवारें भी लहराईं।

टकोली (वीना): कीरतपुर-मनाली फोरलेन पर टकोली टोल प्लाजा में रविवार रात्रि करीब साढ़े 8 बजे मनाली से मंडी की ओर जा रहे बाहरी राज्य से आए युवकों ने टोल न देने को लेकर खूब हुड़दंग मचाया और तलवारें भी लहराईं। जानकारी के अनुसार उक्त युवा 2 गाड़ियों में सवार होकर मंडी की ओर जा रहे थे। जैसे ही ये टोल प्लाजा के पास पहुंचे तो उन्होंने टोल न देने को लेकर टोल प्लाजा स्टाफ से बहसबाजी शुरू कर दी। इस बीच वहां लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई, जिसके बाद इन युवकों ने तलवारें लहराना शुरू कर दीं।

पंचायत प्रधान सुंदर ठाकुर ने बताया कि जब युवक तलवारें लहरा रहे थे तो उसी दौरान इनकी चपेट में स्थानीय युवक विपन कुमार आ गया जिससे उसे सिर व आंख में चोटें आई हैं। आरोप है कि इन युवकों ने मौके पर मौजूद लोगाें को अपनी गाड़ी से भी कुचलने का प्रयास किया। 2 गाड़ियों में कुल 7 लोग सवार थे, जिसमें एक थार व दूसरी फॉरच्यूनर शामिल थी। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचित किया जिसके बाद औट पुलिस का दल थाना प्रभारी कर्ण सिंह की अगुवाई में मौके पर पहुंचा और घटनाक्रम में शामिल 4 लोगों को काबू किया जबकि 3 गाड़ी सहित फरार हो गए।

पुलिस ने थार गाड़ी को कब्जे में ले लिया है जबकि फॉरच्यूनर में सवार युवा भागने में कामयाब हो गए। प्रधान ने बताया कि कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए उचित कदम उठाए जाएंं, इस बारे में कंपनी प्रबंधन के साथ बातचीत हुई है। बता दें कि इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!