Edited By Kuldeep, Updated: 26 May, 2025 04:53 PM

हिमाचल प्रदेश सरकार ने राज्य के सभी शैक्षणिक संस्थानों के लिए स्काऊटिंग गतिविधियां चलाना अनिवार्य कर दिया है। इसी कड़ी में विभाग ने सभी सरकारी व निजी स्कूलों में स्काऊट्स एंड गाइड्स यूनिट शुरू करने के निर्देश दिए हैं।
शिमला (प्रीति): हिमाचल प्रदेश सरकार ने राज्य के सभी शैक्षणिक संस्थानों के लिए स्काऊटिंग गतिविधियां चलाना अनिवार्य कर दिया है। इसी कड़ी में विभाग ने सभी सरकारी व निजी स्कूलों में स्काऊट्स एंड गाइड्स यूनिट शुरू करने के निर्देश दिए हैं। इसके तहत स्कूलों को रजिस्ट्रेशन कार्य जल्द पूरा कर इसकी रिपोर्ट देने को कहा गया है। जिला उपनिदेशक शिमला (उच्च) ने भी इस संबंध में सरकारी व निजी स्कूलों को निर्देश जारी किए हैं और रजिस्ट्रेशन कार्य जल्द पूरा करने को कहा है। इस दौरान स्कूलों को 15 जून तक का समय दिया गया है।
ऐसे में अब स्कूलों को उक्त अवधि में कार्य पूरा कर जिला को इसकी रिपोर्ट देनी होगी। उसके बाद शिक्षा विभाग को यह रिपोर्ट भेजी जाएगा। इस दौरान रजिस्ट्रेशन फीस भी तय की गई है। इसके लिए प्राइमरी, अप्पर प्राइमरी व सीनियर सैकेंडरी के लिए अलग-अलग फीस होगी। ऐसे में जिला अधिकारियों को उनके क्षेत्राधिकार के अंतर्गत सभी छात्रों (सरकारी और निजी) को अधिकतम सदस्यता के साथ स्काऊट्स और गाइड्स के साथ पंजीकरण करने के लिए प्रोत्साहित करने को कहा गया है, ताकि युवा पीढ़ी का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित हो सके।