Edited By Kuldeep, Updated: 26 May, 2025 10:39 PM

हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश तरलोक सिंह चौहान झारखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश होंगे। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम द्वारा जारी स्टेटमैंट में कहा गया है कि न्यायाधीश तरलोक सिंह चौहान मुख्य न्यायाधीश नियुक्त होने के बाद झारखंड हाईकोर्ट के...
शिमला (मनोहर): हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश तरलोक सिंह चौहान झारखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश होंगे। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम द्वारा जारी स्टेटमैंट में कहा गया है कि न्यायाधीश तरलोक सिंह चौहान मुख्य न्यायाधीश नियुक्त होने के बाद झारखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के तबादले के पश्चात होने वाले रिक्त पद को संभालेंगे। न्यायाधीश तरलोक सिंह चौहान 2 बार हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के कार्यवाहक न्यायाधीश रह चुके हैं।
9 जनवरी 1964 को रोहड़ू में जन्मे न्यायाधीश चौहान की बिशप कॉटन स्कूल शिमला से प्रारंभिक शिक्षा पूरी हुई। डी.ए.वी. कालेज चंडीगढ़ से ऑनर्स के साथ स्नातक व पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ से कानून की डिग्री प्राप्त करने के बाद वर्ष 1989 में वकील बने व लाला छबील दास वरिष्ठ अधिवक्ता के प्रख्यात चैंबर में शामिल हुए। हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में वकालत शुरू करते हुए कानून की सभी क्षेत्रों में महारत हासिल की।