को-टर्मिनस आधार पर नियुक्तियों को लेकर सुक्खू सरकार का बड़ा कदम, नय नियम और शर्तें जारी, 3 जिलों में रहेगा हीट वेव का यैलो अलर्ट, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें

Edited By Kuldeep, Updated: 27 Apr, 2025 10:59 PM

himachal top 10 news

राज्य सरकार ने मुख्य सचेतक, उप मुख्य सचेतक, अध्यक्ष हिमाचल प्रदेश राज्य वित्त आयोग तथा उपाध्यक्ष राज्य योजना बोर्ड के कार्यालयों में को-टर्मिनस आधार पर सृजित/भरे गए ग्रुप सी तथा डी पदों को लेकर नए सिरे से नियम एवं शर्तें जारी की हैं।

हिमाचल डैस्क: राज्य सरकार ने मुख्य सचेतक, उप मुख्य सचेतक, अध्यक्ष हिमाचल प्रदेश राज्य वित्त आयोग तथा उपाध्यक्ष राज्य योजना बोर्ड के कार्यालयों में को-टर्मिनस आधार पर सृजित/भरे गए ग्रुप सी तथा डी पदों को लेकर नए सिरे से नियम एवं शर्तें जारी की हैं। राज्य के मैदानी भागों में गर्मी ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। रविवार को ऊना में रिकार्ड तापमान 42 डिग्री जा पहुंचा है, जो कि इस वर्ष का अब तक का सर्वाधिक अधिकतम तापमान है।

 

पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां

Himachal: को-टर्मिनस आधार पर नियुक्तियों को लेकर सुक्खू सरकार का बड़ा कदम, नय नियम और शर्तें जारी
राज्य सरकार ने मुख्य सचेतक, उप मुख्य सचेतक, अध्यक्ष हिमाचल प्रदेश राज्य वित्त आयोग तथा उपाध्यक्ष राज्य योजना बोर्ड के कार्यालयों में को-टर्मिनस आधार पर सृजित/भरे गए ग्रुप सी तथा डी पदों को लेकर नए सिरे से नियम एवं शर्तें जारी की हैं।

Weather Update: गर्मी ने दिखाया रंग, तीन जिलों में रहेगा हीट वेव का यैलो अलर्ट
राज्य के मैदानी भागों में गर्मी ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। रविवार को ऊना में रिकार्ड तापमान 42 डिग्री जा पहुंचा है, जो कि इस वर्ष का अब तक का सर्वाधिक अधिकतम तापमान है।

विमल नेगी मामला: डूबने से हुई है विमल नेगी की मौत, डायटम टैस्ट में हुआ खुलासा
पावर काॅर्पोरेशन के मुख्य अभियंता विमल नेगी की मौत डूबने से ही हुई है। इसका खुलासा डायटम टैस्ट में हुआ है। बिसरा और दिल के पास की हड्डी जांच के लिए एफएसएल भेजी गई थी, जिसकी रिपोर्ट अब आ चुकी है।

हिमाचल में प्रधानमंत्री की मन की बात का सीधा प्रसारण 7,294 बूथों पर सुना गया
प्रदेश में प्रधानमंत्री मन की बात का सीधा प्रसारण 7,294 बूथों पर सुना गया। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव कटवाल ने रविवार को शिमला में यह जानकारी दी।

Shimla: 3 डीसी सहित 14 IAS अधिकारियों के तबादले, 3 HAS को दी तैनाती
प्रदेश सरकार ने रविवार को अवकाश के बावजूद प्रशासनिक फेरबदल किया है। इसके तहत 3 जिलों के डीसी सहित 14 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। साथ ही नियुक्ति का इंतजार कर रहे 3 आईएएस अधिकारियों को तैनाती भी दी गई है।

Kangra: पहलगाम आतंकी हमले का जवाब देने के लिए केंद्र के साथ खड़ी है प्रदेश सरकार : बाली
33वीं ऑल इंडिया शहीद मेजर दुर्गामल और कैप्टन दल बहादुर मैमोरियल गोल्ड कप फुटबाल प्रतियोगिता का आरंभ रविवार को हुआ। इस दौरान हिमाचल प्रदेश पर्यटन निगम के अध्यक्ष आरएस बाली ने कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि भाग लिया।

Shimla: अनुबंध अवधि पूर्ण करने पर 8 डैंटल डाक्टर हुए रैगुलर, आदेश जारी
राज्य सरकार ने 2 वर्ष का अनुबंध काल पूरा करने पर 8 डैंटल डाक्टरों को नियमितीकरण का तोहफा दिया है। इस संबंध में स्वास्थ्य सचिव एम. सुधा देवी की ओर से आदेश जारी कर दिए गए हैं।

Shimla: चौड़ा मैदान में दिए गए धरने को लेकर पुलिस ने दर्ज किया मामला
प्रारंभिक शिक्षा व उच्च शिक्षा निदेशालय को एक निदेशालय बनाने के सरकार के फैसले के विरोध में शनिवार को चौड़ा मैदान शिमला में प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा किए गए धरना प्रदर्शन को लेकर पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत यातायात अवरुद्ध करने और आवागमन में बाधा उत्पन्न करने को लेकर मामला दर्ज कर लिया है।

हिमाचल में आ रहे नशे के पीछे पड़ोसी देश पाकिस्तान के हाथ : राज्यपाल
राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि हिमाचल में आ रहे नशे के पीछे कहीं न कहीं पड़ोसी देश पाकिस्तान का हाथ है। हरोली उत्सव के आगाज पर बतौर मुख्यातिथि पहुंचे गवर्नर ने कहा कि इस मामले पर पड़ोसी राज्य को पूरे विश्व में बेनकाब करेंगे।

Una: भारत मां का एक और लाल शहीद, अपने पीछे छाेड़ गया 2 नन्हे मासूम
ऊना विधानसभा क्षेत्र के मलूकपुर गांव में सेना के जवान की हृदय गति रुकने से मौत हो गई। मलूकपुर निवासी परमजीत सिंह पम्मा (32) पुत्र बलवीर सिंह वर्तमान में भारतीय सेना में लेह-लद्दाख क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे रहे थे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!