Edited By Kuldeep, Updated: 27 Apr, 2025 10:45 PM

पावर काॅर्पोरेशन के मुख्य अभियंता विमल नेगी की मौत डूबने से ही हुई है। इसका खुलासा डायटम टैस्ट में हुआ है। बिसरा और दिल के पास की हड्डी जांच के लिए एफएसएल भेजी गई थी, जिसकी रिपोर्ट अब आ चुकी है।
शिमला (संतोष): पावर काॅर्पोरेशन के मुख्य अभियंता विमल नेगी की मौत डूबने से ही हुई है। इसका खुलासा डायटम टैस्ट में हुआ है। बिसरा और दिल के पास की हड्डी जांच के लिए एफएसएल भेजी गई थी, जिसकी रिपोर्ट अब आ चुकी है। विमल नेगी के मोबाइल का पता लगाने के लिए एसएसपी शिमला संजीव गांधी द्वारा गठित एसआईटी ने एक बार फिर बिलासपुर के इलाके की छानबीन करने गई है। एसआईटी पहले भी भराड़ी पुल आदि में सर्च ऑप्रेशन चला चुकी है और गौताखोरों की टीमों ने भी कई जगह फोन की तलाश की है, लेकिन अभी तक उसका पता नहीं चल पाया है। हालांकि विमल नेगी की पत्नी ने हाईकोर्ट में पुलिस पर फोन न ढूंढ पाने के आरोप लगाए हैं और मामले की सीबीआई से जांच करवाने की मांग की है।
उधर, एसआईटी द्वारा मुख्य आरोपी निलंबित निदेशक देशराज, पूर्व प्रबंध निदेशक हरिकेश मीणा सहित प्रोजैक्ट मैनेजरों से कई बार की गई पूछताछ और अन्य अधिकारियों व कर्मियों सहित उनके ड्राइवर से की गई पूछताछ को क्रॉस चैक किया जा रहा है। एसआईटी यह भी देख रही है कि पावर काॅर्पोरेशन कार्यालय का वातावरण कैसा था और आपस में कैसा व्यवहार था। विमल नेगी के उच्चस्थ और अधीनस्थ कर्मियों का व्यवहार कैसा था, इन सभी पहलुओं पर पुलिस जांच को आगे बढ़ाए हुए है।
हर एंगल खंगाल रही है एसआईटी, जल्द तस्वीर होगी साफ : गांधी
एसएसपी शिमला संजीव गांधी ने कहा कि पुलिस इस केस से जुड़े हर एंगल की जांच कर रही है और संभवत: एक सप्ताह में इस केस की तस्वीर साफ हो जाएगी।