Edited By Kuldeep, Updated: 27 Apr, 2025 10:40 PM

33वीं ऑल इंडिया शहीद मेजर दुर्गामल और कैप्टन दल बहादुर मैमोरियल गोल्ड कप फुटबाल प्रतियोगिता का आरंभ रविवार को हुआ। इस दौरान हिमाचल प्रदेश पर्यटन निगम के अध्यक्ष आरएस बाली ने कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि भाग लिया।
धर्मशाला (विवेक): 33वीं ऑल इंडिया शहीद मेजर दुर्गामल और कैप्टन दल बहादुर मैमोरियल गोल्ड कप फुटबाल प्रतियोगिता का आरंभ रविवार को हुआ। इस दौरान हिमाचल प्रदेश पर्यटन निगम के अध्यक्ष आरएस बाली ने कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि भाग लिया। प्रतियोगिता के पहले दिन शाह क्लब शामपुरा और कस्टम्स नई दिल्ली के बीच मुकाबला खेला गया। इसमें कस्टम्स नई दिल्ली की टीम ने 2-0 से जीत दर्ज की। जानकारी के अनुसार इस प्रतियोगिता में रविवार से 30 अप्रैल तक लीग मैच होंगे, जबकि पहली मई को सैमीफाइनल और 2 मई को फाइनल मैच खेला जाएगा। इस दौरान बाली ने बताया कि पहलगाम आतंकी हमले में गई जानों का मामला बेहद दुखद है।
इस हमले का जवाब देने के लिए पूरा प्रदेश व सरकार केंद्र के साथ है। हमला करने वाले लोगों पर किसी तरह की दया नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस मामले में अगर पाकिस्तान शामिल है तो हम सब पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारों के साथ आगे बढ़ेंगे और उसे मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। इससे पहले कार्यक्रम में बेहतरीन सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं। साथ ही सूर्योदय चैरिटेबल ट्रस्ट की छात्रा आकृति को खेलों में बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए सम्मानित किया गया। इसके अलावा कबड्डी खिलाड़ी अंशुल और विभिन्न गतिविधियों में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले सदस्यों को सम्मानित किया गया।
इसके साथ ही बाली ने इस प्रतियोगिता का आयोजन कर रही अखिल भारतीय मेजर दुर्गामल और कैप्टन दल बहादुर मैमोरियल गोल्ड कप फुटबाल टूर्नामैंट एसोसिएशन को प्रोत्साहन राशि के तौर पर 50 हजार रुपए की राशि भेंट की, जबकि एसोसिएशन द्वारा पुलिस मैदान को फुटबाल खेल के लिए भी विकसित करने की मांग को लेकर आश्वासन दिया कि इसे लेकर जिला प्रशासन से संबंधित सभी अधिकारी व कांग्रेस नेता देवेंद्र जग्गी चर्चा करें। अगर इस पर सहमति बनती है और एक प्रपोजल उनको सौंपी जाती है तो वे इस संदर्भ में प्रदेश सरकार के समक्ष बात रखेंगे और इस मांग को पूरा करने का प्रयास करेंगे। इस दौरान एसोसिएशन के अध्यक्ष सेवानिवृत्त मेजर हेमंत गुरूंग, कांग्रेस नेता हरभजन सिंह, सुरेश कुमार पप्पी, अनुराग धीमान व अन्य गण्यमान्य लोग मौजूद रहे।