Shimla: 3 डीसी सहित 14 IAS अधिकारियों के तबादले, 3 HAS को दी तैनाती

Edited By Kuldeep, Updated: 27 Apr, 2025 09:47 PM

shimla ias officer transfer

प्रदेश सरकार ने रविवार को अवकाश के बावजूद प्रशासनिक फेरबदल किया है। इसके तहत 3 जिलों के डीसी सहित 14 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं।

शिमला (भूपिन्द्र): प्रदेश सरकार ने रविवार को अवकाश के बावजूद प्रशासनिक फेरबदल किया है। इसके तहत 3 जिलों के डीसी सहित 14 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। साथ ही नियुक्ति का इंतजार कर रहे 3 आईएएस अधिकारियों को तैनाती भी दी गई है। जिन 3 जिलों के डीसी बदले गए हैं, उनमें लाहौल-स्पीति, सिरमौर व बिलासपुर जिला शामिल है। मिशन डायरैक्टर एनएचएम प्रियंका वर्मा को डीसी सिरमौर, डीसी लाहौल-स्पीति राहुल कुमार को डीसी बिलासपुर तथा निदेशक एससी, ओबीसी, अल्पसंख्यक और सामाजिक रूप से सक्षम सशक्तिकरण विभाग किरण बडाना को लाहौल-स्पीति का डीसी लगाया है। इससे संबंधित अधिसूचना राज्य सरकार ने जारी कर दी है।

सरकार ने सभी आईएएस अधिकारियों के तबादले अढ़ाई वर्ष का कार्यकाल पूरा होने तथा परफाॅर्मेंस आधार पर तबादले किए हैं। जारी अधिसूचना के तहत निदेशक आयुष डा. निपुण जिंदल, जिनके पास एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त दायित्व भी था, को निदेशक डिजिटल टैक्नोलोजी और गवर्नेंस लगाया है। वह पूर्व की भांति एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त दायित्व देखते रहेंगे। डीसी बिलासपुर आबिद हुसैन सिद्दकी को प्रबंध निदेशक हिमाचल प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लगाया है। निदेशक सार्वजनिक वित्त और सार्वजनिक उद्यम कम विशेष सचिव वित्त रोहित जम्वाल को निदेशक आयुष, बंदोबस्त अधिकारी शिमला मंडल प्रदीप कुमार ठाकुर को मिशन निदेशक एनएचएम तथा प्रबंध निदेशक हिमाचल प्रदेश एग्रो उद्योग निगम लिमिटेड शिमला रीमा कश्यप को निदेशक भाषा, कला एवं संस्कृति तथा सचिव हिमाचल प्रदेश कला, संस्कृति व भाषा अकादमी लगाया गया है।

डीसी सिरमौर सुमित किमटा को निदेशक एससी, ओबीसी, अल्पसंख्यक और सामाजिक रूप से सक्षम सशक्तिकरण विभाग हिमाचल प्रदेश के पद पर तैनाती दी गई है। आयुक्त नगर निगम धर्मशाला जाफिर इकबाल को कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड धर्मशाला के प्रबंध निदेशक, निदेशक भाषा, कला व संस्कृति डा. पंकज ललित को निदेशक महिला एवं बाल विकास तथा निदेशक लैंड रिकॉर्ड रितिका को नगर निगम धर्मशाला का आयुक्त लगाया है। रितिका स्मार्ट सिटी धर्मशाला के सीईओ व प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त दायित्व भी देखेंगी।

इसी तरह एसडीएम मंडी ओम कांत ठाकुर को एडीसी कम प्रोजैक्ट डायरैक्टर डीआरडीए बिलासपुर तथा एसडीएम बिलापुर अभिषेक कुमार गर्ग को एडीसी कम प्रोजैक्ट डायरैक्टर हमीरपुर लगाया गया है। साथ ही अभिषेक कुमार गर्ग नगर निगम हमीरपुर के आयुक्त का अतिरिक्त दायित्व भी देखेंगे। इसके अलावा नियुक्ति का इंतजार कर रहे 3 आईएएस अधिकारियों को तैनाती दी गई है। इसमें विजय वर्धन को सचिव हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड धर्मशाला, रूपिंदर कौर को एसडीएम मंडी तथा डा. राजदीप सिंह को एसडीएम बिलासपुर लगाया गया है।

अभी और होंगे प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले, पुलिस विभाग में भी होगा फेरबदल
हिमाचल प्रदेश में आने वाले दिनों में और प्रशासनिक तबादले होंगे। इसमें कई जिलों के डीसी सहित उन अधिकारियों के तबादले होंगे, जो दो वर्ष से अधिक समय से एक ही स्थान पर तैनात हैं। इसके अलावा पुलिस विभाग में भी बड़ा प्रशासनिक फेरबदल होगा। इसमें कई जिलों के एसपी भी बदले जाएंगे।

एचएएस अधिकारियों के तबादलों में आंशिक संशोधन
प्रदेश सरकार ने 5 एचएएस अधिकारियों के तबादलों में आंशिक संशोधन किया है। इनके तबादले गत 23 अप्रैल को किए गए थे। इसके तहत महाप्रबंधक शिमला स्मार्ट सिटी लिमिटेड पंकज शर्मा को एडीएम कानून एवं व्यवस्था शिमला, सहायक बंदोबस्त अधिकारी शिमला मनीश कुमार सोनी को आरटीओ कांगड़ा लगाया गया है। इसके अलावा एसडीएम देहरा के पद पर अंडर ट्रांसफर मनोज कुमार को एसडीएम उदयपुर, एसडीएम आनी के पद पर अंडर ट्रांसफर अमित को एसडीएम रिकांगपिओ तथा एसडीएम सुजानपुर के पद पर अंडर ट्रांसफर कुलवंत सिंह पोटन को एसडीएम देहरा के पद पर तैनाती दी गई है। इसके अलावा एचएएस अधिकारी संजीत सिंह एसडीएम सुजानपुर का पूर्व की भांति अतिरिक्त दायित्व देखते रहेंगे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!