Edited By Kuldeep, Updated: 27 Apr, 2025 09:25 PM

राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि हिमाचल में आ रहे नशे के पीछे कहीं न कहीं पड़ोसी देश पाकिस्तान का हाथ है। हरोली उत्सव के आगाज पर बतौर मुख्यातिथि पहुंचे गवर्नर ने कहा कि इस मामले पर पड़ोसी राज्य को पूरे विश्व में बेनकाब करेंगे।
ऊना (सुरेन्द्र): राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि हिमाचल में आ रहे नशे के पीछे कहीं न कहीं पड़ोसी देश पाकिस्तान का हाथ है। हरोली उत्सव के आगाज पर बतौर मुख्यातिथि पहुंचे गवर्नर ने कहा कि इस मामले पर पड़ोसी राज्य को पूरे विश्व में बेनकाब करेंगे। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी अब पड़ोसी देश का नकाब खुलने लगा है। उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ शुरूआती अभियान भी हरोली से हुआ था और डिप्टी सी.एम. मुकेश अग्निहोत्री ने यहां से ही नशे के खिलाफ आवाज बुलंद की थी।
अब यह उत्सव भी नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान के रूप में है। उन्होंने कहा कि पहलगाम की दुखद घटना से कष्ट पहुंचा है अन्यथा इस उत्सव को और भी उत्साह से करते। राज्यपाल ने कहा कि नशे के खिलाफ जो अलख हरोली से जगी थी उसका परिणाम अब यह निकला है कि हर घर व पंचायत से नशे विरोधी अभियान शुरू हुए हैं। सबसे अधिक डिमांड को खत्म करना है ताकि इसकी सप्लाई चेन ही खत्म हो जाए। जन सहयोग से ही यह संभव हो सकता है।
डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि वह राज्यपाल के आभारी हैं जिन्होंने हरोली उत्सव में न केवल हिस्सा लिया बल्कि इसका आगाज भी किया। नशे के खिलाफ अभियान में पहले भी राज्यपाल हरोली आए थे और इस बार भी जब उन्हें निमंत्रण दिया गया तो उन्होंने इसे स्वीकार किया और नशे के खिलाफ संदेश देने व देश भक्ति की भावना प्रेरित करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि हरोली का यह उत्सव यहां की तरक्की और खुशहाली का प्रतीक है।