पहलगाम आतंकी हमले के बाद कांग्रेस की संविधान बचाओ रैली स्थगित, नालागढ़ में महिला की मौत पर बवाल, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें

Edited By Vijay, Updated: 24 Apr, 2025 10:59 PM

himachal top 10 news

प्रदेश में बुधवार को इस सीजन का सबसे गर्म दिन रिकॉर्ड किया गया। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद प्रदेश कांग्रेस ने 26 अप्रैल को शिमला के चौड़ा मैदान में प्रस्तावित संविधान बचाओ राज्य स्तरीय रैली को स्थगित कर दिया है।

हिमाचल डैस्क: प्रदेश में बुधवार को इस सीजन का सबसे गर्म दिन रिकॉर्ड किया गया। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद प्रदेश कांग्रेस ने 26 अप्रैल को शिमला के चौड़ा मैदान में प्रस्तावित संविधान बचाओ राज्य स्तरीय रैली को स्थगित कर दिया है। डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने केन्द्रीय मंत्री जेपी नड्डा से आग्रह किया है कि वह जिला ऊना के बल्क ड्रग पार्क के लिए पर्यावरण क्लीयरैंस हेतु केन्द्रीय समिति शीघ्र भेजने के लिए कदम उठाएं। पूर्व केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि आतंकवाद व नक्सलवाद के खिलाफ मोदी सरकार की नीति जीरो टॉलरैंस की रही है। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार स्कूलों को बंद कर शराब के ठेके खोल रही है। नालागढ़ के तहत गांव रामपुर गुजरां निवासी महिला की संदिग्ध मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। ग्राम पंचायत गंगथ में बिना कार्य किए ही सड़क निर्माण के नाम पर सरकारी फंड गबन करने का मामला सामने आया है। बद्दी के चक्का रोड पर स्थित एक ट्रेडिंग कंपनी के कबाड़ के गोदाम में आग लगने से लाखों रुपए का कबाड़ जलकर राख हो गया है। हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा मोचक बल (एचपीएसडीआरएफ) ने राष्ट्रीय स्तर पर एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। 

पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां

Himachal Weather: 27 अप्रैल तक बारिश, बर्फबारी और ओलावृष्टि की संभावना, जानिए अपडेट
हिमाचल प्रदेश में बुधवार को इस सीजन का सबसे गर्म दिन रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के सभी क्षेत्रों में मौसम साफ होने की वजह से तापमान में वृद्धि हुई है। ऊना में अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जबकि धर्मशाला में यह 30 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

पहलगाम आतंकी हमले के बाद कांग्रेस की संविधान बचाओ रैली स्थगित, जल्द तय होगी नई तारीख
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद प्रदेश कांग्रेस ने 26 अप्रैल को शिमला के चौड़ा मैदान में प्रस्तावित संविधान बचाओ राज्य स्तरीय रैली को स्थगित कर दिया है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह, राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी एवं मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार मीडिया नरेश चौहान ने इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है।

बल्क ड्रग पार्क के लिए पर्यावरण क्लीयरैंस में देरी पर मुखर हुए डिप्टी सीएम, बोले-जेपी नड्डा केंद्र से भेजें समिति
डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने केन्द्रीय मंत्री जेपी नड्डा से आग्रह किया है कि वह जिला ऊना के बल्क ड्रग पार्क के लिए पर्यावरण क्लीयरैंस हेतु केन्द्रीय समिति शीघ्र भेजने के लिए कदम उठाएं। ऊना में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार ने सभी मापदंडों का पालन करते हुए पर्यावरण क्लीयरैंस हेतु केन्द्र से आवेदन किया है। 

आतंकवाद के खिलाफ मोदी सरकार की जीरो टॉलरैंस नीति : अनुराग ठाकुर
पूर्व केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि आतंकवाद व नक्सलवाद के खिलाफ मोदी सरकार की नीति जीरो टॉलरैंस की रही है और हमारी सरकार को भारत के दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देना आता है।

जयराम ठाकुर ने साधा निशाना, बोले-स्कूलों को बंद कर शराब के ठेके खोल रही कांग्रेस सरकार
प्रदेश सरकार स्कूलों को बंद कर शराब के ठेके खोल रही है। कांग्रेस सरकार ने प्रदेश में व्यवस्था परिवर्तन का एक बड़ा उदाहरण दे दिया है। यह बात शिमला से जारी बयान में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कही। उन्होंने कहा कि सरकार में प्रदेश में व्यवस्था परिवर्तन का नया मॉडल चल रहा है। 

नालागढ़ में महिला की मौत पर बवाल, मायका पक्ष ने NH पर शव रखकर किया चक्का जाम
नालागढ़ के तहत गांव रामपुर गुजरां निवासी महिला की संदिग्ध मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। वीरवार को महिला के मायके पक्ष ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शव को नालागढ़-बद्दी राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुलिस थाना नालागढ़ के सामने रखकर चक्का जाम किया। 

गंगथ पंचायत में 2.53 लाख का चमत्कारी निर्माण! कागजों में बनी सड़क, धरातल पर नहीं हुआ काम
ग्राम पंचायत गंगथ में बिना कार्य किए ही सड़क निर्माण के नाम पर सरकारी फंड गबन करने का मामला सामने आया है। शिकायतकर्ता शिवराज ने बताया कि शिव मंदिर करियाल से रछपाल के घर तक प्रस्तावित सड़क के निर्माण को लेकर उन्होंने सूचना का अधिकार (आरटीआई) के तहत जानकारी मांगी थी।

बद्दी में ट्रेडिंग कंपनी के कबाड़ गोदाम में भीषण अग्निकांड, लाखों की संपत्ति जलकर राख
बद्दी के चक्का रोड पर स्थित एक ट्रेडिंग कंपनी के कबाड़ के गोदाम में आग लगने से लाखों रुपए का कबाड़ जलकर राख हो गया है। इस दौरान 2 ट्रालियां सामान से भरी हुई थीं, वह भी राख हो गईं। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। आग इतनी भयानक थी कि पूरे बद्दी शहर में काला धुआं छा गया।

नगर निगम के जन सुविधा केंद्र में शराब का ठेका खोलने पर बवाल, लोगों ने धरना-प्रदर्शन कर जड़ा ताला
नगर निगम के अपनी संपत्तियों में शराब का ठेका खोल आय के संसाधनों को मजबूत करने के फैसले का अब चौतरफा विरोध होना शुरू हो गया है। इस मामले को लेकर नगर निगम के पार्षद व लोग विरोध जताने के जिए अब सड़कों पर उतर आए हैं। वीरवार को खलीनी चौक पर नगर निगम के जन सुविधा केंद्र की निचली मंजिल में शराब का ठेका खोलने का स्थानीय लोगों ने विरोध किया। 

हिमाचल की SDRF टीम ने रचा इतिहास, राष्ट्रीय CSRR प्रतियोगिता में देशभर में पाया पहला स्थान
हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा मोचक बल (एचपीएसडीआरएफ) ने राष्ट्रीय स्तर पर एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। एसडीआरएफ की 18 सदस्यों वाली टीम ने हाल ही में गाजियाबाद में राष्ट्रीय आपदा मोचक बल (एनडीआरएफ) द्वारा आयोजित एसडीआरएफ-सीएसआरआर प्रतियोगिता में भाग लेकर पूरे देश में पहला स्थान प्राप्त किया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

Sunrisers Hyderabad

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!