10 रुपए हुआ हिमाचल में बसों का न्यूनतम किराया, रविवार को प्रदेश में रहेगा यैलो अलर्ट, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें

Edited By Kuldeep, Updated: 19 Apr, 2025 11:31 PM

himachal top 10 news

हिमाचल प्रदेश में अब न्यूनतम बस किराया 10 रुपए होगा। बसों में सफर करने वाले यात्रियों को एक कदम के लिए यानी 4 किलोमीटर तक के सफर में 10 रुपए किराया ही देना होगा।

हिमाचल डैस्क: हिमाचल प्रदेश में अब न्यूनतम बस किराया 10 रुपए होगा। बसों में सफर करने वाले यात्रियों को एक कदम के लिए यानी 4 किलोमीटर तक के सफर में 10 रुपए किराया ही देना होगा। प्रदेश में तेज हवाओं के साथ बर्फबारी, ओलावृष्टि व बारिश के ऑरैंज अलर्ट के बीच में राजधानी शिमला सहित मध्य व मैदानी इलाकों में धूप खिली, जबकि उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में ही कहीं-कहीं हल्की वर्षा हुई।

 

पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां

Shimla: हिमाचल में बसों का न्यूनतम किराया हुआ 10 रुपए
हिमाचल प्रदेश में अब न्यूनतम बस किराया 10 रुपए होगा। बसों में सफर करने वाले यात्रियों को एक कदम के लिए यानी 4 किलोमीटर तक के सफर में 10 रुपए किराया ही देना होगा।

Shimla: रविवार को प्रदेश में रहेगा यैलो अलर्ट, कुछ स्थानों पर वर्षा की संभावना
प्रदेश में तेज हवाओं के साथ बर्फबारी, ओलावृष्टि व बारिश के ऑरैंज अलर्ट के बीच में राजधानी शिमला सहित मध्य व मैदानी इलाकों में धूप खिली, जबकि उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में ही कहीं-कहीं हल्की वर्षा हुई।

Kangra: पटवारी-कानूनगाे रिश्वत मामला, जमानत को अब 23 अप्रैल को लिया जाएगा फैसला
राज्य सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो कांगड़ा स्थित धर्मशाला की टीम द्वारा रिश्वत मामले में पकड़े गए इंदौरा के सूरजपुर ब्लॉक में एक फील्ड कानूनगाे और पटवार सर्कल डमटाल में तैनात पटवारी (पुनर्नियोजन के आधार पर) की जमानत पर अब 23 अप्रैल को फैसला लिया जा सकता है।

Shimla: जेईई मेन-2025 में धैर्य शर्मा ने हिमाचल में किया टॉप
ज्वाइंट एन्ट्रैंस एग्जामिनेशन (जेईई) मेन-2025 में धैर्य शर्मा ने हिमाचल प्रदेश में टॉप किया है। उन्होंने 99.9918249 स्कोर प्राप्त कर यह उपलब्धि हासिल की है।

Kullu: रोहतांग सहित ऊंची चोटियों में हिमपात से लाहौल व मनाली घाटी में बढ़ी ठंड
जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति में ताजा हिमपात हुआ है। रोहतांग, बारालाचा व कुंजम दर्रे सहित लाहौल घाटी की ऊंची चोटियों में हिमपात होने से दर्रे व चोटियां सफेद हो गई हैं। स्पीति के लोसर गांव में शुक्रवार रात से बर्फ के फाहे गिरने का क्रम जारी है।

Shimla: सीएस ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी के बाद SSP की अगुवाई में साइबर कमांडो ने लिया जायजा
राज्य सचिवालय के मुख्य सचिव कार्यालय को बम से उड़ाने की मिली धमकी के बाद से जांच कर रही शिमला पुलिस की साइबर सैल की टीम ने साइबर कमांडो के साथ राज्य सचिवालय का शनिवार को बारीकी से निरीक्षण किया।

Shimla: बंगाल हिंसा के विरोध में राजभवन पहुंची विश्व हिंदू परिषद
पश्चिम बंगाल में हिंदुओं के साथ की जा रही हिंसा के विरोध में विश्व हिंदू परिषद हिमाचल प्रांत की तरफ से राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा गया।

Mandi: पीजीआई में हिमकेयर के भुगतान की जिम्मेदारी कौन लेगा : जयराम
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि कुछ दिन पहले पीजीआई में हिमकेयर से इलाज की व्यवस्था शुरू करने की बात सामने आई और सरकार में बैठे एक-एक नेता, मंत्री ने इसका खूब ढिंढोरा पीटा। डिजिटल, सोशल, इलैक्ट्रॉनिक, प्रिंट से लेकर सड़कों को होर्डिंग से पाट दिया गया कि पीजीआई से एमओयू साइन हो गया है।

Shimla: शिपकी-ला के रास्ते कैलाश मानसरोवर यात्रा शुरू की जाए : सुक्खू
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले के शिपकी-ला के रास्ते कैलाश मानसरोवर यात्रा शुरू करने का मामला केंद्र सरकार से उठाया जाएगा।

Himachal: जम्मू के अखनूर से अंतर्राजीय ड्रग पैडलर मां-बेटा पकड़े
शिमला पुलिस के मिशन क्लीन भरोसा के तहत ड्रग पैडलरों के खिलाफ चल रही मुहिम के बीच में पुलिस ने जम्मू9कश्मीर से जुड़े चिट्टे के तार के तहत पुलिस ने जम्मू के अखनूर से ड्रग पैडलर मां-बेटे को धर दबोचा है और पुलिस इन्हें शिमला ले आई है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

Royal Challengers Bangalore

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!