Shimla: सीएस ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी के बाद SSP की अगुवाई में साइबर कमांडो ने लिया जायजा

Edited By Kuldeep, Updated: 19 Apr, 2025 10:34 PM

shimla bomb threat cyber commando review

राज्य सचिवालय के मुख्य सचिव कार्यालय को बम से उड़ाने की मिली धमकी के बाद से जांच कर रही शिमला पुलिस की साइबर सैल की टीम ने साइबर कमांडो के साथ राज्य सचिवालय का शनिवार को बारीकी से निरीक्षण किया।

शिमला (संतोष): राज्य सचिवालय के मुख्य सचिव कार्यालय को बम से उड़ाने की मिली धमकी के बाद से जांच कर रही शिमला पुलिस की साइबर सैल की टीम ने साइबर कमांडो के साथ राज्य सचिवालय का शनिवार को बारीकी से निरीक्षण किया। एसएसपी शिमला संजीव गांधी स्वयं राज्य सचिवालय पहुंचे और यहां मुख्य सचिव कार्यालय से लेकर वेटिंग रूम सहित अन्य जगहों की तलाशी ली गई।

यही नहीं, बम निरोधक दस्तों व डाॅग स्क्वायड की भी मदद ली जा रही है। इस धमकी भरी मेल आने के बाद से इस मामले की जांच जिला शिमला पुलिस की साइबर सैल द्वारा जांच की जा रही है, जिसके लिए पुलिस मुख्यालय से शिमला पुलिस को साइबर कमांडो भी दिए गए हैं। बता दें कि मुख्य सचिव को धमकी भरी ई-मेल मिली है, जिसके बाद से राज्य सचिवालय की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। शिमला पुलिस मामले की जांच कर रही है और सचिवालय परिसर में तलाशी अभियान जारी है।

डीसी कार्यालय मंडी, मुख्य सचिवालय कार्यालय और हिमाचल भवन दिल्ली को उड़ाने की धमकियों के बाद अलर्ट मोड पर हैं सुरक्षा एजैंसियां
बता दें कि हिमाचल के डीसी कार्यालय मंडी, राज्य सचिवालय के सीएस कार्यालय और हिमाचल भवन दिल्ली को बम (विस्फोटक) से उड़ाने की धमकियां मिलने के बाद सुरक्षा एजैंसियां भी अलर्ट मोड पर आ गई हैं। हालांकि शिमला के राज्य सचिवालय के सीएस कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी भरी मेल की जांच शिमला पुलिस की साइबर सैल की टीम कर रही है, लेकिन डीसी कार्यालय मंडी और हिमाचल भवन दिल्ली को विस्फोटक से उड़ाने की धमकियों के बाद सुरक्षा एजैंसियां सतर्क हो गई हैं। सरकार का कहना है कि इन धमकियों को हल्के में नहीं लिया जा सकता है, इसलिए साइबर सैल मामले की जांच जारी रखे हुए है और डाटा खंगाला जा रहा है, वहीं सुरक्षा एजैंसियां भी सक्रिय हो गई हैं।

मुस्तैदी से की जा रही जांच, खंगाला जा रहा डाटा : गांधी
एसएसपी शिमला संजीव गांधी ने कहा कि उन्होंने शनिवार को फिर से राज्य सचिवालय का दौरा किया है। मामले की गंभीरता व गहनता से जांच की जा रही है और प्राप्त हुई धमकी भरी मेल सहित अन्य डाटा खंगाला जा रहा है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

Royal Challengers Bangalore

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!