Edited By Kuldeep, Updated: 19 Apr, 2025 10:03 PM

शिमला पुलिस के मिशन क्लीन भरोसा के तहत ड्रग पैडलरों के खिलाफ चल रही मुहिम के बीच में पुलिस ने जम्मू9कश्मीर से जुड़े चिट्टे के तार के तहत पुलिस ने जम्मू के अखनूर से ड्रग पैडलर मां-बेटे को धर दबोचा है और पुलिस इन्हें शिमला ले आई है।
शिमला (संतोष): शिमला पुलिस के मिशन क्लीन भरोसा के तहत ड्रग पैडलरों के खिलाफ चल रही मुहिम के बीच में पुलिस ने जम्मू9कश्मीर से जुड़े चिट्टे के तार के तहत पुलिस ने जम्मू के अखनूर से ड्रग पैडलर मां-बेटे को धर दबोचा है और पुलिस इन्हें शिमला ले आई है। आरोपी बेटा अपने कुख्यात ड्रग पैडलर माैसा के साथ मिलकर चिट्टे का धंधा चलाता था और अपनी मां के खाते में पैसे मंगवाता था। पुलिस ने जब खाता खंगाला तो उसमें 7.26 लाख रुपए की ट्रांजैक्शन हुई है। पुलिस ने यह कामयाबी बालूगंज थाना के तहत 23.720 ग्राम चिट्टे के साथ धरे आरोपी के बाद हासिल की है और पुलिस ने लिंक खोज निकाले और मां-बेटे को शिमला लाया है।
जानकारी के अनुसार पुलिस थाना बालूंगज के तहत 10 अप्रैल को 23.720 ग्राम चिट्टे के साथ अंतर्राज्यीय ड्रग पैडलर आरोपी मोती शर्मा निवासी सोनिया राम भवन सैक्टर -2 न्यू शिमला हाल रिहायश बॉबी कॉटेज बीएसएनएल कालोनी सैक्टर-ढाई न्यू शिमला को गिरफ्तार किया था और पुलिस इसके बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंक खंगालने में जुट गई। जांच में पाया गया कि आरोपी मोती शर्मा जम्मू-कश्मीर के शर्मा नामक व्यक्ति के साथ मिलकर चिट्टे की तस्करी का अवैध धन्धा कर रहा था।
जम्मू-कश्मीर में जाकर महिला सरिता निवासी गांव व डाकघर गुड़ा ब्राह्णणा तहसील अखनूर जिला जम्मू व इसके बेटे राहुल शर्मा से पूछताछ की गई व इन दोनों को पूछताछ के लिए थाना लाया गया। पूछताछ और जांच में पाया गया कि सरिता के अकाऊंट का प्रयोग इसका बेटा राहुल करता है, जो अपने मौसा अशोक खजूरिया उर्फ शर्मा उर्फ बिल्ला के साथ इस अवैध धंधे में संलिप्त पाया गया। आरोपी अशोक खजूरिया उर्फ बिल्ला की भी जम्मू-कश्मीर में तलाश की गई, लेकिन वह कहीं नहीं मिला, जिसकी तलाश जारी है।
एसएसपी शिमला संजीव गांधी ने कहा कि ड्रग पैडलिंग में संलिप्त मां-बेटे को गिरफ्तार कर लिया है और इस मामले से जुड़े अन्य आरोपी पुलिस की राडार पर हैं, जिनकी धरपकड़ की जा रही है। पुलिस ड्रग पैडलिंग में संलिप्त किसी को भी नहीं छोड़ेगी।