Edited By Kuldeep, Updated: 19 Apr, 2025 09:56 PM

प्रदेश में तेज हवाओं के साथ बर्फबारी, ओलावृष्टि व बारिश के ऑरैंज अलर्ट के बीच में राजधानी शिमला सहित मध्य व मैदानी इलाकों में धूप खिली, जबकि उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में ही कहीं-कहीं हल्की वर्षा हुई।
शिमला (संतोष): प्रदेश में तेज हवाओं के साथ बर्फबारी, ओलावृष्टि व बारिश के ऑरैंज अलर्ट के बीच में राजधानी शिमला सहित मध्य व मैदानी इलाकों में धूप खिली, जबकि उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में ही कहीं-कहीं हल्की वर्षा हुई। शनिवार को कल्पा में 0.3, रिकांगपिओ व बजौरा में 0.5-0.5 मिलीमीटर वर्षा हुई है, जबकि 24 घंटों के भीतर हंसा में 5 सैंटीमीटर ताजा हिमपात हुआ, वहीं तीसा में 19.3, कुुकुमसेरी में 15.8, भुंतर में 14, सेओबाग में 13, केलांग में 8, ओलिंडा में 7, मनाली व कल्पा में 6-6, मुरारी देवी में 5.8, जोत में 4.8, सुंदरनगर में 4, बजौरा में 3.5, बरठीं में 3.2, ऊना व रामपुर में 2-2 मिलीमीटर वर्षा हुई, वहीं शिमला, कल्पा, भुंतर, सुंदरनगर, कांगड़ा, जोत, पालमपुर व मुरारी देवी में मेघ गरजना हुई और सुंदरनगर में ओलावृष्टि रिकार्ड की गई, जबकि कुफरी में 46, सेओबाग, रिकांगपिओ व धौलाकुआं में 37 व नारकंडा में 35 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलीं।
शनिवार को ऊना में अधिकतम तापमान 36.8 डिग्री व राजधानी शिमला में 26.3 डिग्री रहा। हालांकि शिमला से लेकर ऊना तक बारिश तो नहीं हुई, लेकिन अधिकतम तापमान में हल्की सी गिरावट अवश्य आई है। मौसम विभाग के अनुसार रविवार को प्रदेश में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने के साथ कहीं-कहीं मेघ गर्जन के साथ बिजली गिरने और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का यैलो अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि 21 अप्रैल से मौसम साफ व शुष्क बना रहेगा, लेकिन 21 व 22 अप्रैल को उच्च पर्वतीय इलाकों व मध्यम पर्वतीय क्षेत्रों में कुछ स्थानों में हल्की वर्षा हो सकती है।