Kangra: पटवारी-कानूनगाे रिश्वत मामला, जमानत को अब 23 अप्रैल को लिया जाएगा फैसला

Edited By Kuldeep, Updated: 19 Apr, 2025 11:03 PM

dharamshala patwari lawyer bribe case

राज्य सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो कांगड़ा स्थित धर्मशाला की टीम द्वारा रिश्वत मामले में पकड़े गए इंदौरा के सूरजपुर ब्लॉक में एक फील्ड कानूनगाे और पटवार सर्कल डमटाल में तैनात पटवारी (पुनर्नियोजन के आधार पर) की जमानत पर अब 23 अप्रैल को फैसला...

धर्मशाला (ब्यूरो): राज्य सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो कांगड़ा स्थित धर्मशाला की टीम द्वारा रिश्वत मामले में पकड़े गए इंदौरा के सूरजपुर ब्लॉक में एक फील्ड कानूनगाे और पटवार सर्कल डमटाल में तैनात पटवारी (पुनर्नियोजन के आधार पर) की जमानत पर अब 23 अप्रैल को फैसला लिया जा सकता है। जानकारी के अनुसार शनिवार को उपरोक्त आरोपियों की कोर्ट में सुनवाई की जानी थी, लेकिन यह प्रक्रिया नहीं हो पाई। अब इन्हें सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा, जबकि 23 अप्रैल तक इनकी जमानत का फैसला लिया जा सकता है। बता दें कि शिकायतकर्त्ता इंदौरा निवासी भूरी सिंह ने दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस स्टेशन, राज्य सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो कांगड़ा, धर्मशाला में रिश्वत से संबंधित एक मामले में शिकायत दर्ज करवाई थी।

शिकायत में उन्होंने बताया था कि आरोपियों ने शिकायतकर्त्ता की भूमि के सीमांकन के बदले रिश्वत के तौर पर क्रमश: 5 हजार और 3 हजार रुपए रिश्वत मांगी थी। इस दौरान विभाग की टीम ने दोनों आरोपियों को रिश्वत की मांग व स्वीकार करते हुए रंगे हाथ पकड़ा था। उधर, राज्य सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो कांगड़ा के एएसपी बद्री सिंह ने बताया कि शनिवार को दोनों आरोपियों की कोर्ट में पेशी नहीं हो पाई है। अब इन्हें सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा, जबकि 23 अप्रैल को इनकी जमानत पर फैसला लिया जा सकता है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

Royal Challengers Bangalore

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!