HP Budget 2025: सीएम सुक्खू ने पेश किया 58514 करोड़ रुपए का बजट, मंगलवार को साफ रहेगा मौसम, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें

Edited By Kuldeep, Updated: 17 Mar, 2025 10:57 PM

himachal top 10 news

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सोमवार को अपने कार्यकाल का तीसरा और वर्ष 2025-26 का बजट विधानसभा में प्रस्तुत किया। बजट का कुल आकार 58,514 करोड़ रुपए रखा गया है।

हिमाचल डैस्क: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सोमवार को अपने कार्यकाल का तीसरा और वर्ष 2025-26 का बजट विधानसभा में प्रस्तुत किया। बजट का कुल आकार 58,514 करोड़ रुपए रखा गया है। राज्य के उच्च पर्वतीय इलाकों में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश की जताई गई आशंका के बीच में चम्बा व डल्हौजी में बारिश हुई है। इसके अलावा राजधानी शिमला सहित मध्य व मैदानी इलाकों में हल्के बादलों के साथ धूप खिली।

 

पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां

HP Budget 2025: सीएम सुक्खू ने पेश किया 58514 करोड़ रुपए का बजट, विपक्ष ने बताया 'बंडल ऑफ कंफ्यूजन'
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सोमवार को अपने कार्यकाल का तीसरा और वर्ष 2025-26 का बजट विधानसभा में प्रस्तुत किया। बजट का कुल आकार 58,514 करोड़ रुपए रखा गया है।

Shimla: मंगलवार को साफ रहेगा मौसम, बुधवार से उच्च पर्वतीय इलाकों में वर्षा व हिमपात की संभावना
राज्य के उच्च पर्वतीय इलाकों में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश की जताई गई आशंका के बीच में चम्बा व डल्हौजी में बारिश हुई है। इसके अलावा राजधानी शिमला सहित मध्य व मैदानी इलाकों में हल्के बादलों के साथ धूप खिली।

Kullu: साधू ने मंदिर की चमत्कारी विभूति के नाम पर 3000 रुपए में बेच दिया नशा
बजौरा के एक युवक को साधू ने मंदिर की विभूति बताकर एमडीएमए नशा बेच डाला। युवक को साधुओं ने सलाह दी कि जब उसे अधिक तनाव हो या वह किसी मुश्किल हालात में हो तो इस विभूति के कुछ दानाें का सेवन भी कर सकते हैं।

Sirmour: गुर्जर समुदाय के डेरे में भीषण अग्निकांड, 15 झोंपड़ियां जलकर राख, लाखों का नुक्सान
जिला सिरमौर के गिरिनगर में रह रहे गुर्जर समुदाय के डेरे में सोमवार शाम भीषण अग्निकांड में 15 झोंपड़ियां जलकर राख हो गईं। यह घटना शाम साढ़े 5 बजे के आसपास सामने आई।
 
Shimla: हाईकोर्ट ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों की पैंशन नियमित तौर पर जारी न करने पर लिया कड़ा संज्ञान
प्रदेश हाईकोर्ट ने नगर परिषद जोगिंद्रनगर जिला मंडी द्वारा अपने सेवानिवृत्त कर्मचारियों की पैंशन नियमित तौर पर जारी न करने पर कड़ा संज्ञान लिया है।

Solan: अध्यापकों की ट्रेनिंग का शुभारंभ करने आए संयुक्त निदेशक भी हुए फूड प्वाइजनिंग का शिकार
सोलन में पिछले दिनों ट्रेंनिंग पर आए अध्यापकों को हुई फूड प्वाइजनिंग के मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है। 9 मार्च को इस ट्रेनिंग के उद्घाटन करने आए शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक जगदीश नेगी भी इस फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए हैं।

Shimla: यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन ने किया हड़ताल का आह्वान, बंद रहेंगे बैंक
यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन (यूएफबीयू) ने 48 घंटे की अखिल भारतीय हड़ताल का आह्वान किया है। इसके तहत 23 मार्च की मध्यरात्रि से 25 मार्च मध्यरात्रि तक बैंकों में हड़ताल रहेगी।

HPPSC: हिमाचल प्रदेश न्यायिक सेवा प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम घो​षित, जानें कितने उम्मीदवारों को मिली सफलता
हिमाचल प्रदेश न्यायिक सेवा प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। यह परीक्षा बीते 2 मार्च को आयोजित हुई थी। इस प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण हुए उम्मीदवार अब 30 मार्च से शुरू होने जा रही मुख्य परीक्षा के लिए क्वालीफाई हुए हैं।

Kangra: आदि हिमानी चामुंडा मंदिर के कपाट खोलने को टीम रवाना, अब इस ट्रैक के खुलने का इंतजार
आदि हिमानी चामुंडा के कपाट खोलने को लेकर मंदिर प्रशासन की एक टीम सोमवार को मंदिर के लिए रवाना हो गई है। इसके साथ ही अब त्रियूंड ट्रैक के रूटीन तौर के तौर पर पर्यटकों के लिए खोलने का इंतजार किया जा रहा है।

Himachal: गोलीकांड में घायल पूर्व विधायक बंबर ठाकुर का हाल जानने IGMC पहुंचे उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री
उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने आईजीएमसी का दौरा किया। यह दौरा बजट सत्र के समापन के बाद हुआ। मुकेश अग्निहोत्री ने इस मौके पर कांग्रेस के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर से मुलाकात की और उनकी सेहत के बारे में जानकारी ली।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!